Followers

Thursday, June 27, 2024

केरल और कर्नाटक के बाद अब हिमाचल प्रदेश दिवालिया घोषित

मुफ्त का लेने वालों या सोचने वालों देख रहे हो ना कि क्या हालत है और यदि ऐसा ही लालच तुम लोगों ने भविष्य में रखा तो तुम कंगाल हो जाओगे तुम्हारे पास कुछ भी नहीं बचेगा इसलिए उसे पार्टी को वोट दो जो राष्ट्र का हिट पहले रखें


केरल और कर्नाटक के बाद अब हिमाचल प्रदेश दिवालिया घोषित !!वादे ऐसे थे ही की दिवालिया हुए बिना वे अपनी राज्य सरकारें भी पांच साल तक सफलतापूर्वक नहीं चला सकते थे और अततः यह विपक्ष शासित राज्यो का आर्थिक कुप्रबंधन का परिणाम देख लिजिए।


मुफ्त के रुपए या सुविधा चाहने वालों एक बात बताओ क्या कभी कोई भी चीज मुफ्त में मिल सकती है क्या संभव है पहले लोग बोलते थे कि मुफ्त तो राम का नाम मिलता है लेकिन मैं तो कहता हूं वह भी मुफ्त नहीं मिलता है उसके लिए भी आपको समय देना पड़ेगा बगैर समय दिए आप राम का नाम भी नहीं ले सकते हो इसलिए ऐसे राजनीतिक दलों को सबक सिखाओ जो आपको मुफ्त देकर अपनी सत्ता प्राप्त कर लेता है और आप और आपके बेटे भविष्य में रोते रहोगे और वह अपना घर भरकर विदेश भाग जाएंगे उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है


कोई काम धंधा तो आप भी करते होंगे क्या आप किसी को मुफ्त दे सकते हो कोई भी चीज, नहीं दे सकती हो ना तो यह परियां कहां से देगी यह अपने घर से लेकर आती है क्या कोई फंड की आपको मुफ्त में दे देगी


यदि कोई 200 यूनिट बिजली आपको मुफ्त देगी तो उसके बदले आपसे ₹300 दूसरी चीजों से टैक्स के रूप में ले लेगी


इसलिए हे महान भारत के महान नागरिकों कोई भी राजनीतिक दल चाहे बीजेपी भी है मैं भाजपा का सपोर्ट हूं लेकिन यदि भाजपा भी आपको कुछ मुफ्त का कहे तो भाजपा के पिछवाड़े पर भी लात मार दो आपको रोजी-रोटी कमाकर खानी होगी आपके जो कर्म है वही आपके नसीब में रोजी-रोटी आपका धंधा लिखेंगे मुफ्त में आपको कुछ नहीं मिलने वाला है




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...