मुफ्त का लेने वालों या सोचने वालों देख रहे हो ना कि क्या हालत है और यदि ऐसा ही लालच तुम लोगों ने भविष्य में रखा तो तुम कंगाल हो जाओगे तुम्हारे पास कुछ भी नहीं बचेगा इसलिए उसे पार्टी को वोट दो जो राष्ट्र का हिट पहले रखें
केरल और कर्नाटक के बाद अब हिमाचल प्रदेश दिवालिया घोषित !!वादे ऐसे थे ही की दिवालिया हुए बिना वे अपनी राज्य सरकारें भी पांच साल तक सफलतापूर्वक नहीं चला सकते थे और अततः यह विपक्ष शासित राज्यो का आर्थिक कुप्रबंधन का परिणाम देख लिजिए।
मुफ्त के रुपए या सुविधा चाहने वालों एक बात बताओ क्या कभी कोई भी चीज मुफ्त में मिल सकती है क्या संभव है पहले लोग बोलते थे कि मुफ्त तो राम का नाम मिलता है लेकिन मैं तो कहता हूं वह भी मुफ्त नहीं मिलता है उसके लिए भी आपको समय देना पड़ेगा बगैर समय दिए आप राम का नाम भी नहीं ले सकते हो इसलिए ऐसे राजनीतिक दलों को सबक सिखाओ जो आपको मुफ्त देकर अपनी सत्ता प्राप्त कर लेता है और आप और आपके बेटे भविष्य में रोते रहोगे और वह अपना घर भरकर विदेश भाग जाएंगे उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है
कोई काम धंधा तो आप भी करते होंगे क्या आप किसी को मुफ्त दे सकते हो कोई भी चीज, नहीं दे सकती हो ना तो यह परियां कहां से देगी यह अपने घर से लेकर आती है क्या कोई फंड की आपको मुफ्त में दे देगी
यदि कोई 200 यूनिट बिजली आपको मुफ्त देगी तो उसके बदले आपसे ₹300 दूसरी चीजों से टैक्स के रूप में ले लेगी
इसलिए हे महान भारत के महान नागरिकों कोई भी राजनीतिक दल चाहे बीजेपी भी है मैं भाजपा का सपोर्ट हूं लेकिन यदि भाजपा भी आपको कुछ मुफ्त का कहे तो भाजपा के पिछवाड़े पर भी लात मार दो आपको रोजी-रोटी कमाकर खानी होगी आपके जो कर्म है वही आपके नसीब में रोजी-रोटी आपका धंधा लिखेंगे मुफ्त में आपको कुछ नहीं मिलने वाला है
No comments:
Post a Comment