⚫⚫⚫⚫
▪️खाने के बाद तुरन्त टॉयलेट जाने की आदत से......
100 ग्राम सूखे धनिये में
25 ग्राम काला नमक पीसकर मिलाकर रख लें।
भोजन के बाद दो ग्राम (आधा चम्मच) की मात्रा खाकर ऊपर से पानी पी लें। आवश्यकतानुसार निरन्तर एक दो सप्ताह लेने से खाने के बाद तुरन्त पखाना जाने की आदत छुट जाती है।
▪️खाने के तुरन्त बाद फ्रेश आता हो तो.....
भुनी हुई सौंफ और जीरा का चुर्ण बनाकर रख लें।
खाने के बाद एक चम्मच की मात्रा से इस चुर्ण की फंकी लेकर गर्म पानी पीना चाहिये।
भोजन के बाद केवल भुनी हुई सौंफ चबाने से भी लाभ होता है।
दो - तीन सप्ताह लें, एकदम फिट हो जायेंगे।
▪️अम्लपित्त एसीडीटी गैस को करे जड़ से समाप्त आयुर्वेदिक यूनानी घरेलू नुस्खे से.....
अगर आप अम्लपित्त, गैस, बदहजमी, एसीडीटी, पेट मे जलन, वगेरह समस्यां से सालो से परेशान है और आपको इलाज नही मिल रहां है तो आप हमारे नीचे दीए गये नुस्खे को अपनाए कुदरत की कृपा से निश्चित ही स्वस्थ हो जायेंगे ।
धनिया पाउडर 100 ग्राम_
सौंफ पाउडर 100 ग्राम_
त्रिफला चूरन 100 ग्राम_
उपर दी गइ सभी चीजों को पाउडर बनाकर मिक्स करके कांच के डीब्बे मे पैक करके रख दिजिए और सुबह शाम 1-1 चम्मच चूरन गुनगुने पानी के साथ खाने के बाद सेवन करे । यह चूरन तुरंत ही राहत दिलातां है ।
No comments:
Post a Comment