मोदी जी ने कश्मीर में लगाया शत्रु_एजेंट_अध्यादेश, 29_जून 2024 को हुआ लागू।
महबूबा बोली: कश्मीर में कठोर शत्रु एजेंट अध्यादेश लागू करना अनुचित।
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों का समर्थन करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ शत्रु एजेंट अध्यादेश लागू करने की आलोचना की और इसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख आरआर स्वैन ने कहा था कि विदेशी आतंकवादियों का समर्थन करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ शत्रु एजेंट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत उन्हें आजीवन कारावास या मृत्युदंड दिया जा सकता है।
यह बयान पिछले दो हफ्तों में जम्मू में हुई कई आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर आया है।
इजरायल के PM ने यह 2 वर्ष पहले लागू किया था, जिससे वहाँ के राष्ट्र विरोधी खत्म हो चुके हैं ।
देशद्रो"हियों पर शिकंजा कसना ही चाहिए......✊
यह पूछने वालों की मोदी जी ने क्या किया है क्या बिना मोदी के यह संभव था कि कश्मीर से धारा 370 हटा कर ऐसा कानून लागू हो जाता वह भी बिना एक गोली चलाएं
No comments:
Post a Comment