Followers

Monday, July 1, 2024

एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण का *प्रधानमंत्री जी आहवान 6 जुलाई को 2024 को*

 एक पेड़ मॉ के नाम 

वृक्षारोपण का *प्रधानमंत्री जी आहवान 6 जुलाई को 2024 को*

आज भोपाल मध्यप्रदेश भारत के हिन्दी भवन में नव निर्वाचित भोपाल के सांसद आलोक शर्मा जी के मार्गदर्शन में भोपाल के सभी समाजों, व्यापारियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि भोपाल की प्रथम नागरिक श्रीमती मालती राय की मौजूदगी में आने वाली 6 जुलाई को पर्यावरण के लिए पेड़🌳🌲🌴 लगाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल नगरवासियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। 

*इस अवसर पर महापौर मालती राय ने अपने संबोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर प्रत्येक नागरिक कम से कम एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर जरुर लगाये उसके लिए नगर निगम भोपाल पूरी तरह से आप सभी के साथ है और यदि आपके पास जगह नहीं है तो निगम आपकी पौधे लगाने में सहायता और सहयोग करेगा।*

इस अभियान के लिए भोपाल के सदा जन उपयोगी कार्य करने वाले नव निर्वाचित सांसद आलोक शर्मा जी ने अपने ओजस्वी भाषा शैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में ऐसी भीषण गर्मी पड़ी जिनसे भोपाल शहर को झंझोर के रख दिया और आने वाले समय के लिए यदि आज हम सावधान और सतर्क नहीं हुए तो इससे भी भीषण गर्मी🔥🏀 से सामना होगा उसके लिए *सभी 6 जुलाई को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के एक पेड़ माँ👩 के नाम पर अपने समुचित स्थान पर एक पेड़ जरूर लगाये और साथ ही माॅ को भी साथ ले जाए और सोशल मीडिया पर फोटो अवश्य शेयर करे* जिसकी मॉ अब हमें छोड़कर इस जहाँ से चली गई है तो उनका फोटो लेकर जरूर पौधारोपण 🌱 करें और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। साथ ही परिजनों के जन्म दिवस पर पांच पौधे अवश्य लगाये जिससे आने वाली पीढ़ी को अवोहवा , आक्सीजन मिल सकें इसका मंजर हम सभी ने करोना  वैश्विक वाइरस के रूप में आक्सीजन की कमी से हमसे विछड़ गयें। आगे कहा कि भोपाल से  यूनियन कार्बाइड सयंत्र एवं उसके कचरे को वैज्ञानिक🔬👨 की निगरानी में हटायेगें और उस जगह एक आधुनिक रूप से पार्क बगीचा🏡 के रूप में विकसित करेंगे। जिससे दुनिया में फिर ऐसी जहरीली फैक्टरी, कारखाने ना लग सकें। में शीध्र ही दिल्ली से भोपाल आकर इस अभियान में आगे बढ़ कर पौधारोपण का स्थान और जो भी जरूरत होगी तत्काल उपलब्ध कराऊगा। 

पब्लिक प्रवक्ता विनीत कुमार जैन ने बताया कि आज इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार नगर निगम के एमआईसी सदस्य पार्षद मनोज राठौर जी एवं समाज सेवी प्रमोद नेमा जी के द्वारा अल्प समय में सभी समाजों के अतिविशिष्ट, अध्यक्ष पदधिकारी मौजूद रहे। सभी समाजों के गणमान्य जनों ने नव निर्वाचित सांसद आलोक शर्मा जी का सांसद बनने और भोपाल के लिए और अधिक से अधिक सुविधाएं और  योजनाओं के लिए आलोक शर्मा जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

आज मुख्य रूप से प्रहलाद अग्रवाल जी, संतोष अग्रवाल जी, नीलू श्रीवास्तव के साथ विकास सोनी, रिंकेश अग्रवाल, संजय जैन मुगावली, जितेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक के साथ कई संगठनों के प्रतिनिधि और पर्यावरण के प्रेमी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 

आप सभी से अपील है कि पर्यावरण और पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन में हो रहे अनियमित पर अंकुश लगाने के लिए🌳 पेड़ और स्वच्छता के लिए सभी मिलजुल कर साथ दे और पृथ्वी को विनाश होने से बचाएं। और पशु पक्षियों को भी पर्यावरण के लिए सकारात्मक प्रयास करें। 

 

वंदे मातरम 


No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...