*आपने कभी विपक्ष के मुंह से ये सुना कि हमारी सरकार आई तो हम 40 की जगह 50 किमी हाइवे रोज बनायेंगे ??*
*25 की जगह 50 AIIMS बनाएंगे*
*IIT, IIM और NIT की संख्या डब्ल करेगे*
*हर जिले में मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी देंगे ?*
*एयरपोर्ट, रेलवे-स्टेशन, बस स्टैंड, हाईवे, एक्सप्रेस वे, मेट्रो का विस्तार करेगें*
*कभी सुने कि, बोले हों किसान सम्मान निधि 2 की जगह 3 हजार देंगे ?*
*कभी सुने कि PM आवास की संख्या को 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करने की बात की हो ??*
*कभी कहा कि हम हर घर तक गैस पाइपलाइन से गैस पहुंचायेगे, सिलेंडर से मुक्ति दिलाएंगे*
*हर घर सोलर सिस्टम से फ्री बिजली देगे*
*पाकिस्तान से POK लेने को कहा हो ??*
*देश में पूंजी निवेश बढ़ाने की बात की हो ?*
*मोदी सरकार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने को बोलते हों ???*
*"नहीं"*"नहीं" "नहीं"
*_वो कहते हैं कि हम कश्मीर में फिर से 370 लागू करके आतंकियों को सौंप देंगे_* 😡
*_आयोग बनाकर राममंदिर के फैसले को बदलेंगे_* 😡😡
*_आपके पुरखों की जमीन लेकर अल्पसंख्यकों को देंगे_*😡
*_वक्फ बोर्ड को और अधिकार देंगे_* 😡
*_बुलडोजर कल्चर खत्म करेंगे_*😡
*_पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देकर मजबूत करेंगे_*😡
*_चीन को अरुणाचल सौंप देंगे_*😡
*_RSS को प्रतिबंधित करेंगे_*😡😡
*_रोहिंग्या को नागरिकता देंगे,,,CAA खत्म करेंगे_* 😡
*हैरानी की बात ये है कि ऐसी सोच रखने वाला विपक्ष ना सिर्फ सत्ता के ख्वाब पाले बैठा है,,बल्कि उसे देश विरोधी सनातन विरोधी खतरनाक सोच रखने वाले करोड़ों लोगों का समर्थन हासिल है,,और उनकी इस सोच के साथ करोड़ों एक्सीडेंटल हिंदू भी खड़े हैं।।*😡😡😡
*ऐसी विनाशकारी सोच रखने वाली आसुरी शक्तियों से देश का सनातनी समाज व मुठ्ठी भर राष्ट्रवादी लोग जी जान से लड़ रहे हैं। और पूरा विश्वास है की इन्हे जड़ समेत उखाड़ भी फेंकेंगे।*
🇮🇳 मूर्क्षित अवस्था में हिंदू 🙏
🖋️━━━━✧👁️✧━━━ 🔗
Follow
No comments:
Post a Comment