*हिन्दू जन जागृति चैनल 🕉 🚩*
🚨कॉन्वेंट स्कूल ने ली हिंदू छात्रा को जान
*🤨बिंदी लगाने पर ईसाई कॉन्वेंट स्कूल में हिंदू (दलित) छात्रा को टीचर ने सरेआम पीटा प्रिंसिपल ने स्कूल से भगाया, छात्रा ने लगाई*
😠बंद कर दो स्कूलें इस शिक्षा से अशिक्षित ठीक #Hinduphobia
👇पढ़ें आर्टिकल
स्कूलों से इस प्रकार की खबर आना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी घटना डरावनी है हिंदू अभिभावक के लिए क्योंकि हिंदू छात्रों के साथ लगातार दुर्व्यहवार या धर्मांतरण , ब्रेन वाश बलात्कार की खबरें आ रही हैं जिससे हिंदू छात्रों का जीवन और भविष्य दोनों खतरे में नजर आ रहा है। कॉन्वेंट हो या प्राइवेट स्कूल या सरकारी स्कूल हर जगह से खबरें भूतकाल में आ चुकी हैं।
अब झारखंड के कॉन्वेंट स्कूल से खबर जिसमें दलित छात्रा को बिंदी लगाने पर सरेआम थप्पड़ मारा गया, छात्रा ने घर आकर आत्महत्या कर ली।
हिंदुओं को अत्यंत ही सावधान रहने की आवश्यकता है, अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने से पहले देखें की स्कूल प्रशासन और स्कूल की गतिविधियां हिंदू विरोधी तो नहीं, वहां ऊंचे पद पर कोई हिंदू द्रोही तो नहीं, स्कूल कॉन्वेंट है , मिशनरियों या जेहादियों द्वारा संचालि
No comments:
Post a Comment