कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने वायदा किया था कि वह कर्नाटक के हर परिवार को 10 किलो चावल फ्री में देंगे
सरकार बने 2 साल हो गया
सिद्धारर्मैया कहते हैं केंद्र सरकार हमको चावल नहीं दे रहा तो हम अपनी जनता को फ्री में चावल कैसे दें ?
मुझे आश्चर्य होता है की जो दोगले मोदी जी की के उदाहरण की विदेश में भारत का इतना काला धन है यदि वह भारत आ जाए तो सबके हिस्से में 15 लाख रुपए आएंगे तो जो भिखारी कहते हैं मोदी जी मेरे 15 लाख रुपए दो वह सारे भिखारी कांग्रेस सरकारों के द्वारा किए गए वादे को क्यों भूल जाते हैं
No comments:
Post a Comment