Followers

Thursday, June 27, 2024

कांग्रेसी कहते हैं कि बीजेपी संविधान बदल दैगी उन्हें बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी के 1950 के संविधान की प्रस्तावना और 1976 में इंदिरा गांधी द्वारा बदले संविधान की कापियां हैं।खुद देखिए कि अम्बेडकर साहब के संविधान में " सावरेन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक लिखा था जिसे परिवर्तित करके इंदिरा गांधी ने "सावरेन सोशलिस्ट सेक्युलर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक" कर दिया

 *जो कांग्रेसी कहते हैं कि बीजेपी संविधान बदल दैगी उन्हें बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी के 1950 के संविधान की प्रस्तावना और 1976 में इंदिरा गांधी द्वारा बदले संविधान की कापियां हैं।खुद देखिए कि अम्बेडकर साहब के संविधान में " सावरेन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक लिखा था जिसे परिवर्तित करके इंदिरा गांधी ने "सावरेन  सोशलिस्ट सेक्युलर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक" कर दिया। अब बताइए संविधान को खतरा किस्से हैं...*भारत की जनता को विपक्षियों और कांग्रेसियों के झूठे अफवाहें और वादों से बचकर रहना चाहिए ए लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं देश को भी बेचसकते हैं इंदिरा गांधी ने मूल संविधान की हत्या 1976 मैं उससमय किया था जब देश में इमरजेंसी लगी थी और पूरा विपक्ष जेल के अंदर डाल दिया गया था इसके लिए ना पार्लियामेंट में बहस हुई ना वोटिंग हुई कितनी बड़ी तारा शाह और गद्दार थीइंदिरा गांधी उसी का पोता आज संविधान बचाने के लिए एक्टिंग कर रहा है


No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...