खबर आ रही है महाराष्ट्र के धुले से जहां बकरीद से दो दिन पहले 300 से ज्यादा गायें लाई थी कुर्बानी के लिए....,स्थानीय पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी गायों को जब्त कर लिया........
अब शुरू होता है असली खेल.......
कसाईयों द्वारा वहाँ की सांसद ‘शोभा बछाव' को फोन किया जाता है और माननीय सांसद जी से कहा जाता है..... “इस चुनाव में हमने ही आपको जितवाया है(शोभा बछाव कॉंग्रेस पार्टी से नई नई सांसद बनी हैं).....पुलिस ने हमारे जानवर पकड़ लिए हैं जिनकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा है आप पुलिस से हमारे जानवर छुड़वाईये......"
इसके बाद सांसद जी गायों को छोड़ने के लिए वहाँ के SP पर दबाव डालती हैं......मामला आगे बढ़कर ऊपर तक पहुँचता है....
बात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक पहुँचती है जिनके पास महाराष्ट्र का गृहमंत्रालय भी है......
गृहमंत्री फडणवीस स्थानीय पुलिस को सम्पर्क करते हैं और पुलिस के साथ खड़े होने का आश्वासन देते हैं.....पुलिस अपना काम करती है बकरीद बीत जाती है.....आज वे सारी की सारी गायें सुरक्षित हैं.....
No comments:
Post a Comment