⛳ *सुप्रभात🌞वन्दे मातरम्*⛳
🐌🪷🍁🐌🐄🐌🍁🪷ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, *त्रियोदशी*,
अनुराधा नक्षत्र, सूर्य उत्तरायण,
ग्रीष्म ऋतु, युगाब्ध ५१२६,
विक्रम संवत-२०८१,
गुरुवार, 20 जून 2024.
🚩~~~~~~~~~~~~~~~🚩
*_प्रभात दर्शन_ :-*
~~~~~~~~~
*¶¶शिवाजी महाराज को आदर्श के रूप में सन्मुख रखने से,उनके द्वारा हिंदुत्व की रक्षा करने हेतु किए गए सभी पराक्रमों का हमें स्मरण हो आता है | जो स्फूर्ति हमें भगवा ध्वज के दर्शनों से प्राप्त होती है, वहीं स्फूर्ति श्री छत्रपती शिवाजी महाराज के चरित्र से मिलती है | जो भगवा ध्वज धूल में गिरा था, उसी को उन्होंने ने पुन: ऊँचा उठाया, फहराया और हिंदू पद पादशाही की प्राणप्रतिष्ठा की | अतः यदि आप किसी व्यक्ति को ही आदर्श मानना चाहें तो श्री शिवाजी को ही अपना आदर्श रखें ¶¶*
*पo पूज्य डॉ हेडगेवार जी 🚩*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* 🙏🚩*
No comments:
Post a Comment