Bharat Fordge Limited ने 126 Kalyani M4 भारी बख्तरबंद वाहनों को IndianArmy को समय सीमा के भीतर वितरित किया है -
यह गाडियां बड़ा धमाका तक झेल सकती हैं जिससे अंदर बैठे जवान सुरक्षित रहते हैं 🇮🇳🇮🇳🙋🕵️
यही है मेक इन इंडिया और इसी के कारण तमाम यूरोपीय देश और अमेरिका मोदी के विरोध में है क्योंकि यदि यह सब भारत में बनने लगेगा तो फिर उनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी और भारत सिर्फ अपने लिए नहीं बनाएगा एक बार काम चालू हो गया तो विदेशों को भी बेचेगा उनकी सबसे बड़ी समस्या यही है कांग्रेस के सरकार के समय में यह सब साधन बाहर से आते थे और सबको पता है कि मोटी दलाली खाई जाती थी तो यहां बैठे हैं उनको भी समस्या है बाहर वालों के भी है इसलिए आपके सामने ऐसे ऐसे मुद्दे खड़े करने की कोशिश की जाती है जैसे जातिवाद हो गया क्षेत्रवाद हो गया महंगाई बेरोजगारी यह सब नौटंकी करके किसी तरह मोदी को आप लोगों से दूर करना चाहते हैं
बाकी वास्तव में ना तो उनको आतंकवाद से दिक्कत है ना महंगाई से ना बेरोजगारी से क्योंकि जब उनकी सरकार थी तो यह सब मुद्दे अब से भी बहुत बड़े होते थे
गलती अगर कहीं है तो सिर्फ यह है कि भारतीय जनमानस हर बात को थोड़े से समय बाद में भूल जाता है
वह भूल जाता है कि उसके बाप दादाओ की जबरदस्त नसबंदी कर दी गई थी
वह भूल जाता है कि 1948 में गांधी की हत्या के बाद में चितपावन ब्राह्मणों को गाजर मूली की तरह काटा गया था भारतीय भूल जाता है कि 84 में हमारे सिख भाइयों को किस तरह दंगे करके मारा गया था
हर भारतीय भूल जाता है कि कैसे कांग्रेस के समय में हर दिन बम धमाके होते थे हमारे सैनिकों के सर काट कर ले जाते थे हर भारतीय भूल जाता है कि कांग्रेस सरकार के समय में हजारों करोड रुपए के घोटाले होते थे वह भूल जाता है कि विदेश से उधार में तेल खरीद कर भारत में नगद बेचकर घोटाले कर दिए जाते हैं जिस दिन यह भूलने की बीमारी आपकी खत्म हो गई उसे दिन ऐसा करने की हिम्मत किसी भी दल में नहीं होगी

No comments:
Post a Comment