Followers

Tuesday, June 25, 2024

मोदी सरकार ने ओम जी बिरला को फिर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बना

 मोदी सरकार ने ओम जी बिरला को फिर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बना के विपक्ष को ये साफ सन्देस दे दिया है की 

वही मंत्री है , वही स्पीकर है ओर वही pm है व वही सरकार है कुछ भी नही बदला है सिवाय इसके की तुम 100 से बढ़कर डेड सो हो गए हो ओर इससे हमें अधोजटा के एक सिंगल केस जितना भी फर्क नही पड़ता ।


ये वही लोकसभा स्पीकर है जिन्होंने लोकसभा में असवैधानिक तांडव करने पर समूचे विपक्ष को सस्पेंड कर दिया था 

उसी स्पीकर को दोबारा उम्मीदवार बना कर सरकार ने बता दिया है की तेवर भी वही है ।


बाकी रगड़ाई का शोक हो तो अपना उम्मीदवार उतार कर कर लो दो दो हाथ , ताकि बहुमत साबित करने से पहले ही विपक्ष को उसकी औकात दिखाई जा सके ।


वैसे खबर है की लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के लिए पिछले दरवाजे से सरकार से भीख मांग रहा है मगर सरकार कह रही है की हम तो संविधान से चल रहे है भई ।


जिसके पास बहुमत हो वो आए और अपने स्पीकर व डिप्टी स्पीकर बना ले । 


😂




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...