#हम_इसे_नहीं_मानते !
भारत ने पाकिस्तान पर #सर्जिकल_स्ट्राइक किया था --
- हम इसे नहीं मानते !
मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने #कोरोना_पर_जीत हासिल की और सारे भारतीयों को बुस्टर डोज समेत लगभग #220_करोड़ से अधिक और वह भी #मुफ्त_टीके भारत सरकार ने लोगों को दिये --
- हम इसे भी नहीं मानते !
भारत और मोदी ने मानवता का महान परिचय देते हुए #सौ_से_भी_अधिक देशों को कोरोना का वैक्सिन मुफ्त में देकर असंख्य लोगों के प्राण बचाये ---
इसका कोई प्रमाण है क्या ? इसलिए इन झूठी बातों को
हम मान ही नहीं सकते !
#धारा_370 सचमुच कश्मीर से हट गई ---
हम इसे भी नहीं मानते !
#अयोध्या_में_राममंदिर बन गया --
हम इसे भी नहीं मानते !
#CAA लागू हो गया ---
हम इसे भी नहीं मानते !
भारत विश्व की #पाँचवीं_अर्थव्यवस्था बन गया ---
हम इसे भी नहीं मानते !
देश में #570_रेलवे_स्टेशनों का कायाकल्प हो गया और अनेक स्टेशनों पर लिफ्ट और #एस्केलेटर तक लग गये --
- हम इसे भी नहीं मानते !
देश में #अनेक_वन्दे_भारत ट्रेनें चल रही हैं --
- हम इसे भी मानने को तैयार नहीं !
देश के #चार_करोड़ लोगों को पक्के मकान, #दस_करोड़ लोगों को रसोई गैस और #पचास_करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुल गये और वे बीमित और सुरक्षित भी हो गये --
- हम इस उपलब्धि को भी निरा बकवास समझते हैं और इसलिए इसे भी मानने को कतई तैयार नहीं !
पूरे #विश्व_में_पहली बार सिर्फ भारत ने ही चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना 'चन्द्रयान' भेज दिया --
- यह सरासर झूठ है क्योंकि हमें तो ऐसा कोई चन्द्रयान चन्द्रमा पर दिखा ही नहीं और न ही चांद पर मोनोपोली रखने वाले हमारे हमदम हमखयाल हममकसद और हमरूह हमारे अजीज पाकिस्तान ने इसकी कभी तस्दीक की --
- इसलिए
हम इस #चन्द्रयान को भी नहीं मानते !
हमेशा से हथियार आयात करने वाले भारत ने अब फाइटर प्लेन और मिसाइल तक का #निर्यात शुरू कर दिया है--
- हम मोदी के इस प्रोपेगैंडे को बिल्कुल नहीं मानते !
#अपना_सोना_गिरवी रखने वाले भारत ने कई लेन के हाई-वे का जाल बिछा दिया, नये-नये हवाई अड्डे बना डाले, यहाँ तक कि चीनी सीमा पर भी सड़कें-हैली पैड आदि बना डाले, नये-नये कॉलेज और एम्स अस्पताल खोल दिये, अस्सी करोड़ लोगों को लगातार मुफ्त राशन भी दे रहा है और 5 लाख का बीमा गरीबों को दे रहा है आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत --
- ये सब बातें पूरी तरह अविश्वसनीय और अकल्पनीय हैं सो इन्हें मानने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता !
और तो और सन 2014 में मोदी इस देश का प्रधानमंत्री बन गये और तब से मोदी ही देश के प्रधानमंत्री हैं --- #हम_इसे_भी नहीं मानते #बल्कि इसे तो हम मान ही नहीं सकते !
#और_जब इसे भी नहीं मानते तो फिर
हम एक्जिट पोल को भला कैसे मान सकते हैं ??
#और_इसीलिए कल के चुनाव परिणाम को भी हम नहीं मानेंगे, बिल्कुल नहीं मानेंगे और कभी नहीं मानेंगे !!!
No comments:
Post a Comment