Followers

Saturday, June 22, 2024

हमारा समाज कैसा है...और कितने जागरूक है ??

 हमारा समाज कैसा है...और कितने जागरूक है ?? 

----------------------------

आप कल्पना करे कि...किसी के ऊपर उत्कोच ( रिश्वत/घूस ) देने का आरोप है..और वो सबूतो व बयानो के आधार पर सिद्ध हो जाये...कि उसने उत्कोच ( घूस ) दिया हैं... और उसको सजा भी हो जाये ...घूस देने के अपराध के लिए ! 


तो सामान्य बुद्धि वाला ...भी ये निष्कर्ष निकाल लेगा कि..जब घूस देना का अपराध सिद्ध हो चुका हैं.. तो जाहिर हैं.. कि घूस लेने वाले भी होंगे !?


परंतु भारत... के बुद्धिजीवी... लिबरल ..सेकुलर ही ऐसी प्रजाति हैं...दुनिया मे जो ..खुले आम ये प्रचार कर सकते हैं कि....घूस देने वाले तो सही .. ...हैं लेकिन किसी ने नहीं लिया ! 


और संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए.. निकला मतदाता तो ..इन सब बातों को मानता ही नहीं ..कि उनके कैंडीडेट ने क्या किया है...। 


जी हा..इटली की कम्पनी अगस्टा वैस्टलैंड ने भारत में VIP के लिये हेलीकाप्टर बेंचा था ! इटली में ये आरोप लगा कि कम्पनी के ऐजेंट ने भारत के नेताओ व अधिकारियों को रिश्वत दिया था ..और इटली के हाईकोर्ट मे घूस देने का अपराध सिद्ध भी हो गया ..2016 मे उनको सजा भी हो गयी.. !


परंतु भारत में.... अभी तक लोग ये मानने को तैयार नहीं हुए... कि उन ऐजेंटो द्वारा.. दिये जाने वाले घूस को किसी नेता या अधिकारी ने लिया है ? 

ये बुद्धिजीवियों... व ज्ञानियो का समाज हैं ? 


सामान्य बुद्धि की कमी वाला समाज हैं ?? 


नहीं... ये मिलबांट के खाने में विस्वास रखने वाले समाज के लक्षण है ?? 

लगता तो...ऐसा ही हैं !


---------------------

अभी किसी मतदाता से बात करो....तो कुछ ऐसे मिल जायेंगे ..जो तमाम ज्ञान पेलने लगेंगे ! पुलवामा तक की थ्योरी बताने लगेंगे ! सर्जिकल स्ट्राइक के वेरीफिकेसन से लेकर.. रडार तक की क्वालिटी का विश्लेषण कर डालेंगे ...परंतु  उनमे इतना कामन सेंस नही होता हैं कि...ये निष्कर्ष निकाल सके कि...जब घूस देना सिद्ध हो चुका हैं... तो किसी ने  घूस लिया  ही गया होगा ?? 


------------------------------

सुनने में आ रहा है...कि प्रधानमंत्री मोदी के इटली यात्रा के मे ..इटली की प्रमुख जार्जिया मेलोनी द्वारा कुछ उपहार दिया गया है ? और ये उपहार फाईल की शक्ल में है ???? 

शायद निकट भविष्य में... उसमें से कोई भूत निकले ??


देखते हैं.... अब कितने लोगो में कामन सेंस जागरित होता हैं... कि 

जहाँ किसी का घूस देना सिद्ध हो जाता हैं... तो वही साथ में ये भी सिद्ध हो जाता हैं कि..घूस लिया गया है !




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...