1989 में जब 24 राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और भाजपा 2 से बढ़कर 85 सीट पर आ गयी और कांग्रेस 434 से घटकर 197 पर आ गयी तो राहुल का बाप बैलेट पेपर को ही कोसने लगा था कि भाजपा ने गड़बड़ी कर चुनाव जीता है।
और वो भी तब जब केंद्र से लेकर 90% राज्यो में कांग्रेस की ही सरकारें थी।
कहने का मतलब कि ये रोना इन का खानदानी है।
तुम बैलेट से भी चुनाव करा दो तो कल को जब ये हार जाएंगे तो कहेंगे कि हम इसे भी नही मानते हाथ खङे करवा कर प्रधानमंत्री चुना जाएगा। उधर भी हार गए तो कहेंगे कि टॉस करवा लो। उधर भी हार गए तो कहेंगे कि जिसकी ज्यादा बार सरकार थी वो प्रधानमंत्री बनेगा लेकिन जब तक ये सत्ता में नही आएंगे, ये ऐसा ही रोना करते रहेंगे।
श्रीमान राजीव गांधी जी का वीडियो है बहुत पुराना है बड़ी मुश्किल से ढूंढ कर जारी हुआ है जरूर देखिए

No comments:
Post a Comment