Followers

Sunday, June 30, 2024

अभी रिजवान अहमद का जर्मन पॉटी पर बना वीडियो देख लिया। आप भी मिस न करें।

 अभी रिजवान अहमद का जर्मन पॉटी पर बना वीडियो देख लिया। आप भी मिस न करें।


मैं हमेशा से कहता हूँ कि जर्मन पॉटी एक नम्बर का चुइया है जिस वजह से मैं इस जैसे को कभी भाव नही देता हूँ लेकिन बहुत से इसके वीडियो बनाने से डर जाते थे कि इसके वीडियो का कितना असर हो रहा है जबकि हकीकत ये थी कि इतने वीडियो बनाने पर भी ये अपने दिल्ली वाले बाप को एक सीट नही जीता सका जिसने खुद भी कितने तरह के विक्टिम कार्ड से लेकर तानाशाही, कोर्ट की मेहरबानी आदि सब कुछ किया।



खैर तो रिज़वान अहमद का वीडियो जरूर देखना जो उन्होंने इसके "अगर मैं प्रधानमंत्री होता" पर बनाई है। इस पॉटी के चैनल पर जाकर इसे पैसे कमवाने की जरूरत नही है, रिजवान वाली ही देखना।


अंत में इस पोस्ट के मकसद को बता दूं कि जैसा मैंने कहा था कि ये हमेशा से एक नम्बर का चुइया है जो टूलकिट द्वारा फेंकी स्क्रिप्ट को पढ़ वीडियो बनाता है, और जब इसने ये लेटेस्ट वीडियो अपनी पॉटी बुद्धि से बनाया तो इसने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार दी और एक्सपोज़ हो गया कि ये वाकई किस लेवल का चमन चुइया है।।



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...