कुछ घोड़ी गायी जाती हैं...
कुछ घोड़ी चढ़ी जाती हैं....
जब दूल्हा अपने घर से बारात ले निकलता है उस समय औरतें जो गीत गाती हैं घुड़चढ़ी के..... उन्हें ब्रज में घोड़ी कहा जाता है..... अब इन गीतों की सवारी तो संभव नहीं..
राजनीति में भी कुछ घोड़ी सिर्फ गायी जाती हैं.... जनता का मूड देख कर...
बिहार में एक नये ज्ञानचंद जन्मे हैं नाम है देवेश ठाकुर... जनता दल यूनाइटेड के सांसद हैं....
महाराष्ट्र के आये गिरमिटिया हैं.... कभी सुशील मोदी के लेफ़्ट हैंड थे..... खैर देवेश बाबू ने घोड़ी गायी है कि चुंकि मुस्लिम और यादव उन्हें वोट न दिये तो वे उनका काम नहीं करेंगे...... इसमें कुशवाहा भी जुडा था पर सोशल मीडिया ने सुविधा अनुरूप उन्हें मुक्त कर दिया....
बात तो वैसे सही कही चिचा ने..... ताली बजनी ही चइये इसपर
पर चिचा करोगे कैसे....?
सांसद निधी से जो सड़क बनवाओगे उसपर यादव मुस्लिम न चलें.... कैसे करोगे समझाओ तनिक ...
अब तुम भ्राता लक्ष्मण भी नहीं जो कोई भस्म करने वाली रेखा खिंच डालो.....
ओह्ह सायद पर्सनल काम.....
तो भाई में अपनी सूची के मित्रों से ही पूछ लेता हूँ.... कितनों को सांसद से कोई काम पड़ा पिछले 10 या 20 साल में....
99% लोगों को सांसद से कोई काम न पड़ता न ही मिलते हैं....... 1% बचे उनमें पार्टी कार्यकर्त्ता.... ठेकेदार..... स्कूल संचालक आदि इत्यादि ज्यादा रहते हैं
इनके काम तो आपके पिताजी भी करेंगे.... ठेकेदार... स्कूल संचालक आदि किसी जाती धर्म के हों.... सांसद निधी में जो कमीशन मुंह पर मारेंगे वो वोट से कहीं कीमती होगा...... अगले चुनाव का खर्चा सर जी....
चांदी का जुता बूझिये.... मुस्कुराते हुए खाना होता है..
बाकी आप कौनसा काम है जो आम लोगों का करेंगे?
वैसे ये दिव्य ज्ञान आप NDA की मीटिंग में देते.... नितीश बाबू को देते....
भाई सबसे ज्यादा यादव सांसद NDA के बिहार से चुनकर आये हैं..... मुस्लिम को भी नितीश बाबू टिकट दिये..... समझाइये न उन्हें
देवेश बाबू आप काम किसी यादव किसी कुशवाहा किसी मुस्लिम का रत्ती भर न करें.... कोई भी जनप्रतिनिधि अच्छे से जानता है किसने वोट किया किसने नहीं.... काम भी वैसे ही करता है...
वैसे तो वोट देने वालों के लिए भी घंटा कुछ न करता.... आप भी कुछ न करेंगे.... अगर करते ही तो बिहार की तश्वीर कुछ अलग होती..... चार दिन पहले तक आप विधायक के तौर पर तेजश्वी के गो टे सहलाते थे दौनो टाइम...... कल फिर ये न करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं
तो ये बक चो ई काहे....
आप बिलकुल काम न करें..... आपको हक़ है
पर आपकी बकैती कल को आपके नेता नितीश और देश के नेता के लिए सरदर्द बनेगी.....
वैसे कसम खाइये एक बस के कल को पलटू चाचा फिर भतीजे के साथ हो लिए..... आप तेजश्वी यादव का बहिष्कार करेंगे..... उसके साथ नहीं जायेंगे चाहे सांसदी कुर्बान करनी पड़े.... है हिम्मत....
चिचा वैसे बता दें हमको पता है आप तेजश्वी यादव के आगे घाघरा पहन नाचेंगे.... नथ भी उतरवाएंगे..... और उसका कमलनाथ का बताया दिव्य पेय भी पिएंगे.... ये कुर्सी चीज ही ऐसी कु त्ती बनाई है... इसपर नौबत आयी तो 😊
No comments:
Post a Comment