जरा सोचिए?
कर्नाटक में राहुल का फ्रीबीज:
200 यूनिट बिजली मुफ़्त
सरकारी बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त
10 किलो राशन फ्री
हर मुखिया महिला को 2000 रूपए प्रति माह।
बेरोजगार ग्रेजुएट 3000 रूपए महीना
बेरोजगार डिप्लोमा होल्डर को 1500 रूपए महीना।
यह फ्रीबी उन फ्री योजनाओं के अतिरिक्त है जो पहले से चले आ रहे थे।
राहुल के फ्रीबीज से कर्णाटक को 62000 करोड़ का घाटा होने लगा है जो राज्य के कुल बजट के 20% है।
राज्य सरकार दिवालिया होने की कगार पर है।
जनता अभी भी इस उम्मीद पर बैठी है कि राहुल के वादे के अनुसार सरकार हर व्यक्ति को 8500 रूपए खटाखट हर महीने उनके खाते में जमा कराएगी। हजारों महिलाएं पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने भी पहुंच गई।
बजट घाटे को पूरा करने के लिए सरकार ने पैट्रोल का दाम 3 रूपए और डीजल का दाम 3.50 रूपए प्रति लीटर बढ़ा दिया।
अब पेट्रोल लगभग 103 रूपए प्रति लीटर हो गई है जो यूपी के मुकाबले 8 रूपए ज्यादा है।
देश के सबसे महंगे शहरों में शामिल बंगलोर की महंगाई और बढ़ेगी। पहले से ही घाटे में चल रहे राज्य परिवहन विभाग की कमर टूट जायेगी।
सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दल देश को बर्बर करने पर तुले हुए हैं। हर राज्य सरकार कर के बोझ तले मरती जा रही है।
अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडी गिरोह चुनाव जीत गया होता तो विकास तो ठप हो ही जाता, देश कर्ज में डूब कर दम तोड देता।
सोचना देशवासियों आपको है कि आप देश को किधर लेकर जाना चाहते हो क्योंकि उनका तो कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन आप या आपके बच्चों को कटोरा लेकर भीख मांगने पड़ेगी
तत्कालीन मुफ्त के लिए वोट देने वालों कभी सोचा है क्या कि जिनके लिए लाभ रहे हो तुम्हारी नादानी के कारण उनको भीख भी नहीं मिलेगी, देश में अराजकता का माहौल हो जाएगा क्या चाहते हो आप अपने बच्चों के लिए
No comments:
Post a Comment