Followers

Wednesday, July 3, 2024

१ जुलाई, २०२४ को मुझे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी का पूरा भाषण सुनने का मौका मिला

 ........✍️

१ जुलाई, २०२४ को मुझे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी का पूरा भाषण सुनने का मौका मिला। बहुत ही खतरनाक खेल खेला इसने। सरकार भी अब सदमे में हैं।


जिसे हम मंदबुद्धि का बालक समझ रहे हैं, यह भूल है हमारी। इसने तो देशद्रोही का अपना असली रूप दिखा दिया। मीडिया और आम लोग ये शोर मचा रहे हैं कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताया, देवताओं का अपमान किया वगैरह वगैरह!


लेकिन मुझे आज लग गया कि यह खतरनाक खेल खेल रहा है देश में आग लगाने का...हिन्दुओं में फूट डालकर विभिन्न जातियों को आपस में लड़ाने का, मुसलमानों को हिन्दुओं से लड़ाने का,  सैनिक विद्रोह कराने का। बहुत खतरनाक इशारा कर गया यह आज संसद के भाषण में।


अब भारत में जल्द ही गृह युद्ध होने की सम्भावना बढ़ गई है, जिसे यह सरकार बिल्कुल नहीं रोक पाएगी। आज मैं भाषण के दौरान मोदी, अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष को बिलकुल असहाय देख रहा था!


कॉंग्रेस पार्टी में शामिल करोड़ों हिन्दू इस ग़द्दार राहुल गांधी, जिसकी न जाति का पता है, न धर्म का...इसके पीछे चलकर अपने देश और अपने धर्म को खतरे में डालने को कैसे और क्यों मजबूर हैं, समझ मे नहीं आ रहा!


लेकिन इतना समझ लें.....अब हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में और जिन्दगी खतरे में साफ दिख रहा है....विपक्षी पार्टियों के कुछ नेता विदेशी ताकतों के इशारे पर जबरदस्त खेल खेल रहे हैं। अब हम एक तरफ देश में बढ़ते मुस्लिम आतंक से, तो दूसरी ओर हिन्दू समाज में जातीय फुट से होने वाले खूनी संघर्ष को ज्यादा वर्षों तक टाल नहीं सकते।


राहुल गांधी को अगर सरकार control नहीं कर पाती, तो देश के विनाश को भगवान भी नहीं रोक पाएंगे!

जय हिंद... वन्दे मातरम 🇮🇳🫡

.........✍️

No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...