तो क्या अनंत काल तक कॉल-डेटा चार्ज एक ही रहे? किस दुनिया में रहते हैं ये लोग? दूध-फल-सब्जी का दाम बढ़े, पेट्रोल और संपत्ति का बढ़े, टावर मैंटनेंस का बढ़े, इन्हीं कंपनियों में काम करने वालों की सैलरी बढ़े, लेकिन कॉल-डेटा चार्ज न बढ़े!
दुनिया में भारत से सस्ता डेटा कहाँ है?
अभी अगर बीएसएनएल की सर्विस अच्छी हो जाए 4G 5G वाला सस्ता डाटा आजाए तो तुरंत लोग बीएसएनएल में पोर्ट होने लगेंगे लेकिन जैसे ही यदि बीएसएनएल ने भी चार्जेज बढ़ाना शुरू कर दिए तो फिर ये चमचे छाती कूटना शुरू कर देंगे ।
2014 से 2024 तक minimum wages 8086/ रु से बढ़कर 17494/ रु महीना हो गई, यानि दुगने से भी ज्यादा
2014 में एक GB 4G डाटा 250/pm मिलता था, कॉल चार्ज अलग; अब 300 रु महीने में 60GB डाटा मिल रहा है और कॉल चार्ज कुछ नही,
चमचों को इससे भी दिक्कत है तो कांग्रेस "घोटाला सिम कार्ड" निकाल ले
No comments:
Post a Comment