Followers

Sunday, July 7, 2024

जब इनके पास सत्ता थी और इस वर्ग के लिए यह कुछ काम करते तो आज इनको यूं जगह-जगह नहीं भटकना पड़ता तब तो घोटाले करते रहे मजे लेते रहे इन लोगों के लिए कुछ काम नहीं किया

 यदि जब इनके पास सत्ता थी और इस वर्ग के लिए यह कुछ काम करते तो आज इनको यूं जगह-जगह नहीं भटकना पड़ता तब तो घोटाले करते रहे मजे लेते रहे इन लोगों के लिए कुछ काम नहीं किया 

और यह सब घटनाक्रम होने के बाद में एक असली लोको पायलट आया और उसने बयान दिया है कि जितने भी राहुल गांधी के साथ जो लोको पायलट की ड्रेस में थे उन सबको वह नहीं जानता है उसने पहली बार देखे थे यानी की पूरी की पूरी टीम खुद की ही तैयार करके लाए थे 


लेकिन श्रीमान राहुल गांधी जी तो उनके साथ यूं बातें कर रहे थे कि दूसरे देश के अंदर जितने लोको पायलट है उनको संदेश जाए की यह आपके साथ खड़े हैं जबकि उनको पता है कि जब उनकी सरकार थी तब इन लोगों के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया


 कैमरा जीवी फिर अपने पुराने एजेंडे पर लग चुका है कभी खेत खलिहान में जाकर ट्रैक्टर चलाओ धान रोपो कभी मैकेनिक बन जाओ कभी राज मिस्त्री बन जाओ कारपेंटर बन जाओ  और वीडियो शूट करो और उजूल फिजूल बाहर आकर लोगों को भड़काओ 

खूब लोगों को लगा भी कि यह फुल नौटंकी पेल रहा है लेकिन जिसमे वह काफी सफल भी हुआ है ऐसा लगता है 


 यह आज दोपहर लोको पायलटों से मिलने गया, उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे। आप उनकी गिनती कर सकते हैं...

इससे भी ज़्यादा अजीब बात यह है कि ये वास्तविक लोको पायलटों से नहीं मिला।

यह वहां के लोको पायलट ने बताया 

पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे, जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था।


राजधानी ट्रेन के ड्राइवर का चौंकाने वाला दावा किया उसने कहा कि जब उसे पता चला कि राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हैं, तो वह उनसे मिलने गया, लेकिन पाया कि जिन "लोको पायलटों" से वह बात कर रहा था, उनमें से कोई भी जाना-पहचाना चेहरा नहीं था।


वह किसी को पहचान नहीं सका, क्योंकि वे बाहरी लोग थे।


यह और इसके फुल चमचे टीम आईटी सेल PR हर दिन झूठ और फरेब का नाच लगाकर यही दर्शाने में लगे हैं कि यह लोग बड़े तनाव की जिंदगी जी रहे हैं मतलब इनके वक्त तो इन्हे कोई समस्या ही नही थी समस्या बीजेपी के वक्त है 


अब बीजेपी ने अगर इसकी इस स्ट्रेटजी का तोड़ जल्द नहीं ढूंढा तब आने वाला समय कुछ अच्छा रहने वाला नही है यह इस चुनाव ने दर्शा भी दिया है


सबसे बड़ी बात यह है कि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरो में उनकी पूरी टीम कैद हो गई जिससे यह सच्चाई लोगों को मालूम पड़ गई वरना उनके कैमरामैनों ने जो वीडियो बनाए हैं वह तो अपने हिसाब से बनाये हैं



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...