Followers

Wednesday, July 3, 2024

इस इंसान की पार्टी और नेताओं ने, पहले हिन्दुओं को आतंकवादी कह कर दुनिया के सामने पेश किया और आज खुद यह इंसान लोकसभा की पटल पर यह साबित करने पर तुला हुआ था कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हिंसक हिन्दू ही होते हैं !?

 इस इंसान की पार्टी और नेताओं ने, पहले हिन्दुओं को आतंकवादी कह कर दुनिया के सामने पेश किया और आज खुद यह इंसान  लोकसभा की पटल पर यह साबित करने पर तुला हुआ था कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हिंसक हिन्दू ही होते हैं !? हिन्दू हिंसा बहुत ज्यादा करते हैं, झूठ बोलते हैं और समाज, देश व दुनिया में नफरत फैलाते हैं. 


यह बोलकर राहुल गाँधी ने आज करोड़ों हिन्दुओं का अपमान किया है. लेकिन में यहां पर इस आदमी का विरोध करुं या न करुं यही सोच रहा हूं. यदि विरोध करुं तो किसके लिए करुं !? और इस देश में हिन्दू है ही कहां है, जिसे सुनकर उनका खुन खौल ऊठ्ठे...


आख़िर दोष दें तो किसे दें? किसने इस मंद बुद्धि को इतना दुस्साहस दिया कि यह सदन के पटल पर भगवान भोले नाथ की तश्वीर लहराये उठाये उसे नीचे पटके! खुली संसद में इसने इस देश की 80 प्रतिशत जनता को हिंसक झूठा और नफ़रत फैलाने वाला बताया और ख़ुद जी भर के खूब सारे झूठ परोसे! 

आखिर इस ने अपना रंग खुलकर दिखा ही दिया इस पर भी सेक्युलर हिन्दू की रगों में बहने वाला खून न खोले तो लानत है 

 यह निश्चित ही देश को तबाह कर इसे अस्थिर करने पर उतारू है और जल्द ही खून खराबा करा कटरपंथी राष्ट्र बनाने के ख्वाब पाले हुए है


कांग्रेस को वोट देने वाले हिंदुओं में जरा भी शर्म नहीं है 


एक पल के लिए तो सोचो की तुम अपने बच्चों के भविष्य का क्या करने जा रहे हो


जब ज्यादा दबाव आता है तो कह देता है कि मैं तो बीजेपी वालों के लिए कह रहा हूं भाजपा को मुस्लिम भी वोट देते हैं सिख भी देते हैं क्रिश्चियन भी देते हैं उनके लिए क्यों नहीं कहता है सिर्फ हिंदुओं के लिए क्यों कहता है यदि भाजपा वालों को कहना है तो फिर उसको जो सारे वोट देते हैं उनके लिए बोल, लेकिन उनके लिए एक शब्द नहीं रहेगा क्योंकि पता है कि हिंदू दोगले हैं मरे हुए हैं बोलेंगे तो कोई है नहीं




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...