Followers

Friday, July 5, 2024

भारत ने मोदी के नेतृत्व में एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त की.

 भारत ने मोदी के नेतृत्व में एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त की...


अब इतिहास में प्रथम बार हम दुनियाँ के टॉप 10 निर्यातक देशों में आगये हैं....


भारत जहाँ अनाज को भी देश की जनता से एक वक़्त खाना छोड़ देने की अपील कभी PM करता था वही भारत आज  80 करोड़ आबादी को मुफ्त खिला कर भी दुनियाँ की भूँख मिटाने का दावा कर पा रहा है...


सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में अब हम टॉप 5 में हैं 


और पूरी उम्मीद है कुल निर्यात के मामले में साल भर के भीतर एंटोनिआ के मायके से ऊपर होंगे... साथ ही अगले 5 साल यानी 2029 तक हम टॉप 5 निर्यातकों में अपनी जगह बना लेंगे


पर जिन सड़ी वालों को अपने सौतेले बापो को PM बनाना था  मुखौटा लगा उन्हें ये उपलब्धि नज़र नहीं आएगी... उनकी MKB रहेगा...




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...