Followers

Tuesday, August 20, 2024

बंटवारा इसलिए किया गया था कि

 बंटवारा इसलिए किया गया था कि ...

हिन्दूओ के साथ मुसलमान हिंसा,अराजकता,बलात्कार व जिहाद करते रहेंगे..तो इसका समाधान निकालने के लिए बंटवारे का फैसला किया गया.....

इसलिए मुसलमानों को हिन्दूओ की भूमि में से अलग देश देकर उन्हें वहां बसा दिया जाए...

मुसलमानों ने 2 जगह पाकिस्तान बनवाने के लिए वोट दिए....

पश्चिमी पाकिस्तान व पूर्वी पाकिस्तान....

मतलब हिन्दूओ के देश के दोनों ओर उन्होंने अपने लिए मुस्लिम देश बनाए अंग्रेजों के साथ मिलकर...


परन्तु चूंकि तत्कालीन भारत में अंग्रेजों की बनाई कांग्रेस काम कर रही थी और विभाजन को स्वीकार कर रही थी तो ईसाई अंग्रेजों ने स्वयं के सुरक्षित भारत छोड़ने की बात पर गांधी नेहरु से गुप्त समझौते करते हुए हिन्दूओ के देश को धर्मनिरपेक्ष बनाने का षड्यंत्र रचा, और लगभग 3 करोड़ मुसलमान भारत में ही रोक दिए गए कांग्रेस के स्थायी वोटबैंक के लिए...


मुस्लिम लीग को 9 करोड़ वोट मिले थे विभाजन से पहले.....

7 करोड़ मुसलमान थे और 2 करोड़ दलितों ने भी पाकिस्तान बनाने के लिए मुस्लिम लीग को वोट डालने का काम किया.....


कुछेक लाख दलित दोनों ही पाकिस्तान में गए थे बाकी के दलित व मुस्लिम हिन्दूओ के देश में स्थायी वोटबैंक के रूप में रोक लिए गए.....


कांग्रेस आज भी जीवित है.......

विभाजन में पाकिस्तान के लिए वोट डालने वाले 3 करोड़ मुसलमानों की आबादी ने जनसंख्या वृद्धि करके अपनी जनसंख्या अब 40 करोड़ कर ली है और वो लोग अभी भी भारत में ही हैं....

2 करोड़ दलित जिन्होंने पाकिस्तान बनवाया, परन्तु पाकिस्तान गए नहीं, उनकी भी लगभग 10 करोड़ आबादी अभी वर्तमान में भारत में ही है......


कांग्रेस तब भी हिन्दुविरोधी थी और आज भी हिन्दुविरोधी ही है....

कांग्रेस के साथ तब भी लगभग 10 करोड़ लालची, मक्कार हिन्दू थे और आज भी कांग्रेस के साथ लगभग 40 करोड़ लालची व मक्कार हिन्दू हैं जो कि 40 करोड़ मुसलमानों व 10 करोड़ दलितों के साथ मिलकर एक बार फिर बंटवारे के षड्यंत्र की ओर बढ़ रहे हैं...


ये तो मोदी आ गया इनके मार्ग में..... हिन्दू नेतृत्व के रूप में...


इसलिए हिन्दूओ की भूमि पिछले 11 वर्षों से कांग्रेस न तो चीन को दे पा रही है और न ही अपने चहेते दोनों पाकिस्तान को....


यहां तक कि कांग्रेस का 77वर्ष से साथ दे रही विदेशी ताकतों को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि इस मोदी नामक हिन्दू नेतृत्व से कैसे निपटा जाए.....


2014 में भयंकर रूप से कांग्रेस के साथ मिलकर मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं बनने देने का षड्यंत्र भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर रचा गया था....

क्योंकि 2002 वाला मोदी का हिंदुत्ववादी चेहरा मुसलमानों को, ईसाइयों को व कांग्रेस को बहुत खटक रहा था...

परन्तु मोदी स्वयं के सामर्थ्य से 2014 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किए गए व सदियों बाद पहली बार भारत की सत्ता हिन्दूओ के हाथों में आई...

2019 में एक बार फिर षड्यंत्र रचा गया परन्तु फिर मोदी की जीत हो गई और भारत पुनः हिन्दूओ के हाथों में ही रह गया...

2024 में एकाएक पूरे विश्व की हिन्दुविरोधी ताकतों ने हाथ मिला लिया और मोदी को पराजित करने का सबसे बड़ा षड्यंत्र रचा....

परन्तु फिर भी मोदी जीत गया और मोदी ने अपने साथ आश्चर्य चकित करते हुए नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू को भी अपने पक्ष में ले लिया....

कांग्रेस ने यथासंभव खूब प्रयास किये येनकेन प्रकारेण मोदी सरकार नहीं बन पाए, नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू को यथासंभव लालच देकर अपने साथ आने के पैतरेबाजी भी अपनाई....


परन्तु मोदी सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने से रोक नहीं पाई कांग्रेस.....


अब कांग्रेस ने बांग्लादेश में तख्तापलट में भी अपनी भूमिका निभाई है और राहुल गांधी की बांग्लादेशी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ विदेशों में गुप्त बैठके करने की जानकारी सार्वजनिक हो रही है....


कांग्रेस को आभास नहीं था कि मोदी शेख हसीना को जिंदा हिन्दूओ के देश में ले आएंगे अपनी कूटनीति से......


इस्लामिक आतंकवाद ने बांग्लादेश में तख्तापलट कर लिया है.......

विश्व की कोई ताकत शेख हसीना को शरण देने को तैयार नहीं हुई....

ऐसे हालात में हिन्दू नेतृत्व ने खुलकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ तनकर खड़ा होकर भारत के विपक्षी दलों के हिन्दुविरोधी नेताओं को भी चोंका दिया है....


मोदी अब खुलकर फ्रंट फुट पर खेलने का मानस बना चुके हैं और जाग्रत हिन्दूओ का मोदी को पूर्ण समर्थन है....


वर्तमान समय में 140 करोड़ जनता है भारत की,

इसमें 40 करोड़ मुस्लिम,15 करोड़ दलित, 2 करोड़ ईसाई व लगभग 35 करोड़ मोदीविरोधी हिन्दूओ की जनसंख्या एक बार फिर एक विभाजन के लिए काम करने का षड्यंत्र रचा रही है....मगर ये सब लोग अच्छी तरह से एक बात जानते व समझते हैं कि भारत की सेना का 99% हिस्सा पूर्ण रूप से जाग्रत हिन्दूओ के साथ ही खड़ा रहेगा.....

इसी कारण भारत में किसी भी तरह की साजिश रचने से ये लोग बच रहे हैं और विदेशी आतंकवादियों को भारत में हिंसा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.....


इन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि2014 के बाद सैन्य शक्ति को एक अलग तरीके से तैयार किया गया है जो कि किसी भी स्थिति से निपटने में बमुश्किल 1घण्टे का समय लेगी....


और इस 1 घण्टे में ये सब लोग मिलकर भी भारत में बांग्लादेश वाला घटनाक्रम अंजाम दे ही नहीं सकते....

क्योंकि 1 घण्टे बाद तो पूरे देश में सैन्य शक्ति इनके खिलाफ मैदान में उतर आएगी    ।।।


मोदी अलग तरह का राजनेता है.....

वो विश्व की हिन्दुविरोधी ताकतो को भी अच्छी तरह से जानते व समझते हैं और भारत में रह रहे व घुसपैठ करके बैठे जमातों को भी अच्छी तरह से जानते व समझते हैं.....

मोदी इस्लाम को भी अच्छी तरह पढ़ चुके हैं 

और ईसाइयत को भी अच्छी तरह समझ चुके हैं

मोदी वामपंथी ताकतों को भी समझते हैं.....

और मोदी कांग्रेसी हिन्दूओ को भी अच्छी तरह से जानते हैं....


इसलिए मोदी अब पूरे इकोसिस्टम को ही एक साथ लपेटने की ओर बढ़ गए हैं....

आने वाले 13 महीनों में बहुत कुछ आश्चर्य जनक घटित होने वाला है मोदी के हाथों.....


1947 के बंटवारा रूपी बंदरबांट को भी मोदी से खतरा पैदा होने वाला है.. . .

बस हिन्दूओ की जाग्रत होने की गति बढ़ जाए बस...

बाकी सब कुछ मोदी, योगी, शाह, डोभाल व जयशंकर तथा राजनाथ सिंह की हिन्द सेना सम्भाल लेगी.......


भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने वाले लोगों की खाल में भूसा भरने की तैयारी के तहत ही शेख हसीना को भारत में मंगवाया है मोदी ने......

वो भी मुस्लिम फ़ौज के सैन्य हेलिकॉप्टर से ही........

देख रहे हो हिन्दूओ,

बिना वीजा हिन्दूओ ने एक मुस्लिम महिला नेता को हिन्दूओ के देश में शरण दे दिया..... पूरा विश्व देखता रह गया.....


ये है मोदी.......

इसे समझना विपक्ष के बस की बात नहीं है.......

विपक्ष खुद मोदी की बिछाई शतरंज की बिसात पर ही खेल रहा है2024 की जीत हासिल करने के बाद से ही. .   ........

🖋️.................

हिन्दूधर्मध्वजावाहक

🚩🚩🙏🙏🚩🚩

Follow 

No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...