Followers

Thursday, September 5, 2024

❌रांची के अलकायदा माॅड्यूल से संकेत साफ

 ❌रांची के अलकायदा माॅड्यूल से संकेत साफ

______________________________ 

आत्म रक्षा के लिए आम लोगों को आग्नेयास्त्रों के 

लाइसेंस देने में राष्ट्रवादी राज्य सरकारें उदारता दिखाएं।

अन्यथा, बाद में पछताना पड़ेगा यदि खुर्शीद-मणिशंकर

 की धमकी इस देश में भी अचानक लागू हो गयी !!

______________________________ 

--Surendra Kishore-- 

______________________________ 

इस देश को दहलाने की कोशिश में लगे अल कायदा के आतंकियों की गतिविधियों की खबरें कल रांची से आई थी।

  उसी तरह की खबर आज के अखबारों में भी आई है।

इन खबरों के आए कई घंटे बीत गये। किंतु किसी तथाकथित सेक्युलर दल या नेता ने ऐसे भीषण व डरावने राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र पर अब तक चिंता प्रकट नहीं की है।

भला वे अपने वोट बैंक की कीमत पर ऐसा क्यों करेंगे ?!

उल्टे कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर यह धमकी दे चुके हैं कि बांग्ला देश भारत में भी दोहराया जा सकता है।

अब यह कल्पना कठिन नहीं है कि कैसी- कैसी शक्तियों के बल पर ‘‘दोहराने’’ की वे धमकी दे रहे हैं !!

______________________________ 

कुछ साल पहले इस देश के एक तथाकथित सेक्युलर मुख्य मंत्री के राज्य में आतंकियों के स्लीपर सेल की मौजूदगी के बारे में एक अंग्रेजी अखबार में सनसनीखेज खबर छपी थी।

जिस संवाददाता ने वह खबर लिखी थी, उसे मुख्य मंत्री ने बुलाया और कहा कि ऐसी खबरें मत छापिए।

______________________________ 

  संवाददाता ने मुझसे बाद में कहा कि कैसा मुख्य मंत्री है यह?

यह तो आतंकियों के स्लीपर सेल के फलने-फूलने में मदद कर रहा है।

______________________________ 

भारत के अनेक वोट लोलुप नेताओं की ऐसी ही सांठगांठ वाली या शुतुरमुर्ग वाली मानसिकता रही है। ऐसे स्लीपर सेल किस राज्य में नहीं हैं?

पचास के दशक को याद करिए।

तिब्बत पर कब्जा करने के बाद चीन भारत की भूमि पर जब कब्जा करने लगा तो भारतीय संसद में आवाज उठी।

प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि उस जमीन पर तो घास का तिनका भी नहीं उगता। यानी मेरे काम का नहीं !

उसके बाद चीन ने सोवियत संघ की पूर्व सहमति से 1962 में हम पर हमला किया और हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया।

______________________________ 

रांची में अल कायदा के जिस आंतकी माॅड्यूल का अब पता चल गया है, यदि उसके बाद भी हमारी सरकारें नेहरू की तरह सोयी रही तो हम बहुत बड़े खतरे में पड़ जाएंगे।

______________________________ 

ऐसे में उन राज्य सरकारों से, जो उनके  तुष्टिकरण वोट पर आश्रित नहीं हैं, अपील है कि वे उदारतापूर्वक लोगों को आग्नेयास्त्रों के लाइसेंस दें।

हां, वैसे लोगों को ही दें जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं चल रहा है।

 ‘‘बांग्ला देश’’ की पुनरावृति की स्थिति में सेना-पुलिस तो अपना काम करेगी ही, जो इस देश में अब बहुत मजबूत हो चुकी है, पर आम लोगों को भी वैसी आपात स्थिति में प्राण और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए सक्रिय होना होगा। ‘‘प्रतिष्ठा’’ का मतलब आप समझ ही गये होंगे।

______________________________ 

 जो नेता व दल रांची के आतंकी माॅड्यूल पर चुप हैं, वे उस आशंकित आपात स्थिति में क्या व कैसी भूमिका निभाएंगे, उसकी कल्पना आप आसानी से कर ही सकते हैं।

  सन 1962 के चीनी हमले के समय सी.पी.आई. के एक बड़े हिस्से ने कहा था कि चीन ने हम पर नहीं बल्कि भारत ने ही चीन पर हमला किया।

उसी आधार पर सी.पी.आई. 1964 में टूट गई और चीनपंथी सी.पी.एम. बनी।

चीन ने तब अपने पक्ष में जो पुस्तक तैयार की थी, उसे चीन पंथी भारतीय कम्युनिस्टों ने यहां के लोगों के बीच खूब बंटवाया। वह पुस्तक मेरे पास अब भी है। ऐसे लोगों की अब भी कमी नहीं है, इस देश में। बल्कि अब अधिक है।

______________________________ 

आज भी जब आतंकी यहां कोई हिंसक कार्रवाई करते हैं तो कुछ खास दलों के नेतागण आरोप लगाते हैं कि यह सब भाजपा-आर एस एस के कारण हो रहा है जिसने सांप्रदायिक माहौल बना रखा है।

अब वे इस सवाल का जवाब नहीं देते कि बांग्ला देश में न तो भाजपा है और न ही आर.एस.एस.।

ब्रिटेन सहित दुनिया के अन्य कई देशों में भी आंतकी लोग भारी हिंसा कर रहे हैं तो वहां किस भाजपा या संघ से वे लड़ रहे हैं?

______________________________


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए 

Follow 

No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...