*NEWS UPDATES (3652)*
*Fri 7th July, 2023 @20.55*
*LEAD NEWS*
1. *शराब नीति घोटाला: ED ने जब्त की 52 करोड़ की संपत्ति, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री AAP नेता मनीष सिसोदिया की 2 प्रॉपर्टीज भी शामिल*
2. *WB: 74000 सीटों पर कल सुबह 7 बजे से पंचायत चुनाव मतदान, प्रत्येक बूथ पर कम से कम 4 केंद्रीय जवानों के प्रस्ताव को मंजूरी, कश्मीर के लद्दाख से और 5 कंपनी केंद्रीय बल विशेष विमान से सुबह पहुंचेंगे कोलकाता एयरपोर्ट, हुगली, बीरभूम समेत जिलों में होंगे तैनात*
*WEST BENGAL*
3. *कल पंचायत चुनाव वोटिंग के समय सड़कों पर उतरेंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की*
4. *शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी कुंतल घोष ने TMC युवा प्रदेश अध्यक्ष सयानी घोष को पूजा समेत चार समाज सेवा कार्यों के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए देने की बात स्वीकार की*
5. *हावड़ा, सियालदह सहित उपनगरीय बस स्टैंडों पर दिखी असामान्य भीड़, पंचायत चुनाव के कारण बसों की संख्या में भारी कमी*
6. *उत्तर 24 परगना के बनगांव में गोलियों से छलनी 1 और शव बरामद*
*NATIONAL*
7. *बालासोर ट्रेन हादसे में रेलवे के 3 अधिकारी को CBI ने किया अरेस्ट, गैर-इरादतन हत्या और सबूतों को मिटाने का केस दर्ज, गई थी 292 लोगों की जान*
8. *'अब लोकतंत्र का सही लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा', वाराणसी में PM मोदी बोले- कमीशन, घोटाले करने वालों की दुकान बंद; 2014 से पहले मात्र 19 शताब्दी ट्रेन, हमने 9 साल में 25 वंदे भारत चलाई*
9. *Bihar: विपक्षी एकता की दूसरी मीटिंग से पहले JDU-RJD आमने-सामने! मंत्री vs IAS में तकरार से दोनों दलों में बढ़ी जुबानी जंग*
10. *NCP में बगावत के बाद चाचा-भतीजे की कलह तेज, अजित गुट ने शरद पवार की बैठक को बताया अवैध*
11. *ISIS के लिए काम कर रहे संदिग्ध को यूपी एटीएस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया*
12. *स्पाइसजेट को SC से झटका, पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन और KAL Airways को करना होगा भुगतान; कोर्ट ने समय बढ़ाने से किया इनकार*
13. *कर्नाटक विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सीएम के बजट भाषण के दौरान सदन के अंदर घुसा शख्स, खुद को बता रहा था MLA*
*INTERNATIONAL*
14. *पाकिस्तान की नेशनल असेंबली 13 अगस्त को होगी भंग:कानून मंत्री बोले- अगस्त में खत्म हो जाएगा टेन्योर; अगला चुनाव लड़ सकेंगे नवाज शरीफ*
*MAHANAGAR MEDIA GROUP, KOLKATA*
*खरी खरी खबरों का खजाना*
No comments:
Post a Comment