Followers

Sunday, June 23, 2024

पिछले 10 साल से चल रहा संसद में हंगामा अगले 5 साल और चलेगा क्योंकि कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा कि सरकार उसकी नहीं बनी है और “99 से ज्यादा होता है 240

 पिछले 10 साल से चल रहा

संसद में हंगामा अगले 5 साल
और चलेगा क्योंकि कांग्रेस को
समझ नहीं आ रहा कि सरकार
उसकी नहीं बनी है और
“99 से ज्यादा होता है 240



कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में 52 से 99 पर पहुंच कर जीत के नशे में धुत्त है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा कि 99 से ज्यादा होता है 240 और सरकार मोदी की बनी है कांग्रेस की नहीं -फिर भी अभी से संसद को ठप करने की तैयारी जोरों पर है -

पिछले 10 साल शायद ही ऐसा कोई संसद सत्र रहा हो जो शांति से चला हो - हर मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्ष ने जम कर हंगामा किया और प्रधानमंत्री मोदी का शायद ही कोई ऐसा भाषण रहा होगा जिसे विपक्ष ने सुनने में हो हल्ला न किया हो - संसद को हर मुद्दे पर ठप करते थे लेकिन उसी मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट भी ले जाते थे - फिर तोहमत लगाते थे कि मोदी ने बोलने पर पाबंदी लगा रखी है जबकि घटिया से घटिया भाषा बोलते रहे विपक्ष के नेता -

अब कल से शुरू होने वाले सत्र में तलवारें खींच ली है कांग्रेस ने - मामला विशेष तौर पर है Protem Speaker का है - सरकार ने भर्तृहरि माहताब को यह पद दिया है जो केवल नए सांसदों को शपथ दिलाता है - ये सातवीं बार संसद में लगातार आए हैं और कांग्रेस हल्ला मचा रही है उसके सांसद सुरेश को बनाया जाए जो आठवीं बार जीते हैं लेकिन लगातार नहीं, वे दो बार चुनाव हार चुके हैं - बस इतने पर कांग्रेस ने भाजपा को दलित विरोधी और मनुवादी सोच से ग्रसित करार दे दिया - अब इन निकम्मों को पता भी नहीं होगा कि मनु कौन थे और सृष्टि के रचने में उनका क्या योगदान था लेकिन एक नारा लगा रखा है शुरू से मनुवाद का -

किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य मंत्री ने कांग्रेस को बताया है कि आज वो भाजपा पर परंपरा तोड़ने का आरोप लगा रही है जबकि 2004 में अटलबिहारी वाजपेयी 10वीं बार और जार्ज फर्नांडिस 9वीं बार संसद में चुन कर आए और सबसे वरिष्ठ थे लेकिंग उन्हें Protem Speaker नहीं बना कर कांग्रेस ने खुद परंपरा तोड़ी थी -

कांग्रेस नीट में गड़बड़ और शेयर बाजार का कथित घोटाला उठाने की फिराग में है जबकि यह सत्र में केवल 3 एजेंडा हैं - एक सांसदों की शपथ, दूसरा स्पीकर का चुनाव और तीसरा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा - लेकिन कांग्रेस की खोपड़ी में फितूर घुसा हुआ है कि 99 सीट से हमारी सरकार बनी है - पिछली लोकसभा से अबकी बार विपक्ष का संख्याबल ज्यादा है तो हंगामा भी भयंकर होगा -

नीट में गड़बड़ी की जांच हो रही है और शेयर बाजार में उतार चढ़ाव कोई बड़ी बात नहीं है और यह भी सत्य है जब मार्केट उछला होगा तो राहुल गांधी ने माल भी दब कर बनाया होगा - चिदंबरम को पता है बाजार कैसे उठाया और पटका जाता है, वो बड़ा खिलाड़ी है -

No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...