दुनिया का सबसे बड़ा आश्चर्य यह है जब भी भारत में अल्पसंख्यकों की बात होती है तब उसमें सिर्फ मुसलमान आते हैं जो की लगभग 20% है
भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां दुनिया में मौजूद सभी धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं
सबसे नया धर्म बहाई जो ईरान में बना जिस ईरान में बहाई धर्म को मानने वाले को फांसी होती है उन बहाई लोगों ने अपना पूजा घर लोटस टेंपल भी भारत में बनवाया और भारत में 3000 लोग बहाई धर्म को मानने वाले हैं
जब ईरान में मुस्लिम बहुसंख्यक हुए तब उन्होंने पारसियों को भगा दिया सिर्फ 9 पारसी किसी तरह भारत पहुंचने में कामयाब हो गए और आज भारत में 15000 के आसपास पारसी रहते हैं
भारत में 3000 यजीदी रहते हैं
भारत में 10,000 यहूदी रहते हैं ..यहूदी धर्म का जो पूजा स्थल है वह हिमाचल के 2 शहरों में भी है कोचीन में है मुंबई में बहुत बड़ा है अहमदाबाद में है मुंबई वाले यहूदी सेंटर पर ही 26/11 के दिन हमला हुआ था
भारत में जैन है
भारत में सिख हैं
यहां तक की कन्फ्यूशियस धर्म को मानने वाले कुछ लोग भी कोलकाता में रहते हैं
भारत में ईसाई हैं इतना ही नहीं ईसाई धर्म के दोनों संप्रदाय यानी कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट दोनों तरह के ईसाई भारत में है भारत में कई प्रोटेस्टेंट चर्च भी हैं जबकि दुनिया के कई लोकतांत्रिक देशों में प्रोटेस्टेंट चर्च बनाने की अनुमति नहीं है
गोवा में रशियन ऑर्थोडॉक्स ईसाई भी हैं और गोवा में रशियन ऑर्थोडॉक्स चर्च भी है ..
पंजाब में और दिल्ली में कई अहमदिया मुस्लिम है वही अहमदिया जिन्हें कादियानी भी कहते है अहमदिया को हज जाने की इजाजत नहीं है अहमदिया को पाकिस्तान में तो मुहाजिर कहा जाता है
गुजरात के काफी बड़े इलाके में आगा खानी मुस्लिम है जिन्हें खोजा कहते हैं
लखनऊ में बहुत बड़ी संख्या में शिया मुस्लिम रहते हैं मध्य प्रदेश गुजरात और मुंबई में बड़ी संख्या में दाऊदी बौहरा मुस्लिम भी है ...आज तक कभी दाऊदी बौहरा मुस्लिम आगा खानी मुस्लिम खोजा मुस्लिम अहमदिया मुस्लिम ने यह शिकायत नहीं किया कि भारत में उन पर अत्याचार होता है
सिपला, हिमालय ड्रग्स और विप्रो के मालिक आगा खानी मुस्लिम है
लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा आश्चर्य है कि .00001% से लेकर 5% या 7% वाले अल्पसंख्यक एकदम सुरक्षित हैं खूब तरक्की कर रहे हैं देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं
लेकिन 20% वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों के बारे में एक नरेटीव फैला दिया गया है कि वह भारत में सुरक्षित नहीं है
बीबीसी तक ने यह रिपोर्ट जारी कर दी
कौन है ऐसा जो भारत को बदनाम करना चाहता है
समझ लो की कोई है जो भारत और भारत के लोगों और भारत के सरकार से बहुत आगे चल रहा है झुठ फेलाने मे
No comments:
Post a Comment