Followers

Sunday, June 23, 2024

कांग्रेस 24 लाख नीट छात्रों को सड़क पर लाने की पूरी योजना बना चुकी है

 कांग्रेस 24 लाख नीट छात्रों को सड़क पर लाने की पूरी योजना बना चुकी है। कांग्रेस नेता से मिलने गए बच्चों को क्या बोलना है कैसे बोलना है, भाव भंगिमा और स्क्रिप्ट सब कुछ सिखाया गया और फिर उसके वीडियो बने। वे वीडियो X और अन्य सोशल मीडिया पर ब्लू टिक वाले हजारे फेक और पैड I'd पर चल रहे हैं।


अगर छात्र सड़क पर आए तो मोदी सरकार उसे सम्भाल नहीं पाएगी। इससे पहले कि फिर एक शाहीन बाग, एक शंभू बॉर्डर तैयार हो, मोदी सरकार बच्चों से बात करे, नीट माफियाओं पर बुलडोजर चलवाए।


भाजपा का सोशल मीडिया लचर पड़ा है, कोई भी इश्यू तुरंत हल नहीं होता नासूर बनने दिया जाता है।


कल से अटल सेतु पर फर्जी दरार की खबरे जोश के साथ चल रही हैं, कुछ नहीं हुआ इस पर। जिस मिड डे अखबार ने  EVM पर फर्जी खबर छापी और कांग्रेस ने उसे मुद्दा बना लिया कल एक कार्यक्रम में उसी अखबार को  गौरव बताते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार मिड डे  के साथ आह वाह कर रहे हैं।


अब यह कांग्रेस और उसके नेता पहले वाले नहीं हैं। उन्हें जबरदस्त लेफ्ट की ट्रेनिंग मिली है और वह उसके अनुरूप काम कर रहे हैं।




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...