Followers

Sunday, June 23, 2024

कोई साधारण व्यक्ति जुर्म चोरी डकैती बलात्कार करता है उस पर कोर्ट में केस चलता है सजा होती है कोई अधिकारी रिश्वत

 कोई साधारण व्यक्ति जुर्म चोरी डकैती बलात्कार करता है उस पर कोर्ट में केस चलता है सजा होती है

कोई अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है उस पर मुकदमा चलता है सजा होती है सस्पेंड होता है नौकरी से बर्खास्त भी किया जाता है 

हां किसी नेता पर मुकदमा चलता है सुनवाई होती है लेकिन सजा से पहले जमानत हो जाती है #नेशनल_हेराल्ड #चारा_घोटाला

क्योंकि इनकी पंहुच लाइव टेलीकास्ट इन चैंबर वालों के थ्रू होती है पूरा इकोसिस्टम लॉबी इन्ही की है 


आप कल्पना करिए यदि कोई अध्यापक किसी कॉपी में यह लिखे  कि उसके पास कॉपी  जांचने  का समय नहीं है और वह मनमाना नंबर दे दे तो उसे तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा या कम से कम उसे एक नोटिस दे दिया जाएगा 


लेकिन भारत में जजों को इतना बड़ा विशेषाधिकार हासिल है कि वह चाहे हत्या करें बलात्कार करें कुछ भी करें उन्हें पद से हटाने के लिए बेहद लंबी और जटिल प्रक्रिया है 


और यह प्रक्रिया आजाद भारत में सिर्फ दो या तीन बार हुई है जिसे महाभियोग कहते हैं 


अब किसी जज साहब ने लिख दिया कि अरे यह तो 1200 पन्ने का दस्तावेज है यह दस्तावेज कौन पढ़ेगा  इसमें तो बहुत टाइम लगेगा और उन्होंने मुजरिम को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया


 मगर फिर भी उस जज को सुप्रीम कोर्ट ने कोई नोटिस जारी नहीं किया



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...