Followers

Monday, June 24, 2024

आखिरकार ये 'रील छपरी' गिरफ्तार हुआ जो विदेशी पर्यटकों के साथ जो हिंदी नहीं समझते उनके साथ कुछ भी अनर्गल रील बनाता था

 आखिरकार ये 'रील छपरी' गिरफ्तार हुआ जो विदेशी पर्यटकों के साथ जो हिंदी नहीं समझते उनके साथ कुछ भी अनर्गल रील बनाता था. 


जयपुर पुलिस से निवेदन है इसे पीटे नहीं, थप्पड़ भी ना मारें...बल्कि सीधे पिछवाड़े में बांस घुसा दे इसके.. भारत देश का नाम मिट्टी में मिलाने का काम किया है। 


हरामखोर तेरे जैसों के कारण राजस्थान ही नहीं पूरे भारत की बदनामी होगी हरामखोर अतिथि हमारे लिए देवता समान होते हैं

अतिथि देवो भव

और तो उन महिलाओं की कीमत लगा रहा है तेरे घर पर मां बहन नहीं है क्या उनकी लगा दे कीमत या कोई विदेशी आकर लगा दे जिसकी हम भाषा नहीं पहचान वह अगर बोले तेरी मां बहन के लिए यह 200 की है यह 400 की है तो कैसा लगेगा

लेकिन हरामखोर हम तो ऐसा भी नहीं कह सकते क्योंकि हमें तो तेरी मां और बहन की भी इज्जत करनी है वे भी नारी है


रील बनाने वालों भविष्य में कोई रील बनाओ तो इस तरह की मत बनाना नहीं तो राजस्थान में भजनलाल सरकार है बिना छिला हुआ बास कर देगी


#Jaipur




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...