यादव जी... अगर यूपी पाकिस्तान बनेगा तो बेटियां आपकी भी सेफ नहीं रहेंगी
- इतिहास की वो घटनाएं भूलती नहीं हैं.... जब आज से 800 साल पहले देवगिरि के विशाल यादव साम्राज्य पर दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने हमला किया था... अलाउद्दीन खिलजी ने छल और धोखेबाजी करके यादवों को हरा दिया उनका सारा खजाना लूट लिया था और उनके यादव नरेश राजा रामचंद्र की पुत्री जत्यपालि का अपहरण कर लिया था । यादव परिवार की हजारों कन्याओं की लूट के बाद खिलजी की जिहादी सेना ने यादव कुल की हजारो कन्याओं का शील भंग किया । राजा रामचंद्र यादव की पुत्री जत्यपालि जो अत्यंत ही सुशील और बाल्यावस्था में थी उसको भी खूंखार खिलजी ने दिल्ली में लाकर बलात्कार किया और जबरदस्ती उससे निकाह पढ़वा लिया था ।
-देवगिरी का यादव साम्राज्य उस वक्त पूरी दुनिया का सबसे अमीर साम्राज्य था क्योंकि तब यादवों का अधिकार उस गोलकुंडा की खान पर भी था जहां से कोहेनूर जैसे चमकते हीरे निकलते थे... वो तख्ते ताऊस जिसकी कीमत करोड़ों में थी और जिसके पाए से लेकर आसन तक पर सोना चांदी हीरे मोती मणि माणिक से जड़े हुए थे... कभी देवगिरि के यादवों के दरबार की शोभा बढ़ाया करता था.... ऐसा माना जाता है कि खिलजी ने देवगिरि के यादवों का वो विश्व विख्यात मयूर सिंहासन लूट लिया और उसका भी धर्मपरिवर्तन करके उसका नाम रख दिया तख्त-ए-ताऊस.... उस सिंहासन पर कभी प्रतापी और धर्मनिष्ठ यादवराज बैठते थे उसको खिलजी के समान नरभक्षी और मलेच्छ ने अपवित्र कर दिया... बाद में औरंगजेब तक उसी पवित्र सिंहासन को अपवित्र करते रहे.... आखिर ईरान का लुटेरा नादिरशाह तख्ते-ताऊस को लूट ले गया जो मूलरूप से यादव नरेशों की ही प्रतिभा का बहुमूल्य उत्पाद था
-देश आजाद हुआ और 565 से ज्यादा रियासतें और राजे रजवाड़े भी आजाद हुए तब आधे से ज्यादा राजे और रजवाड़े ओबीसी जाति से आते थे.... जो लोग सदियों से राज करते रहे उनको हिंदुओं से अलग करने के लिए उनके अंदर जहर भरा गया और उनको जानबूझकर पिछड़ा कहा जाने लगा जबकि सच ये है कि भारत के बड़े बड़े साम्राज्य ओबीसी जातियां ही संभाल रही थीं.... चाहे होलकर हों... सिंधिया हों... मराठे हों... यहां तक कि कोल और भील भी भारत में राजसत्ता चला रहे थे.... लेकिन राजनीति के लिए हिंदुओं की जातियों के अंदर नफरत पैदा की गई जिसकी फसल जातिवादी राजनेताओं ने काटी और अपने महल जैसे घर बनवा लिए
- लेकिन अब यादवों को जागने की जरूरत है और जिहाद के खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है... अखिलेश यादव तो मुस्लिम वोट के लिए मुसलमान भी हो जाएगा.... बहुत से हिंदू राजाओं ने मुगल काल में औरंगजेब के दबाव में इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था जिस दिन यूपी में 40 पर्सेंट मुसलमान हो जाएंगे अखिलेश को अमजद बनते हुए देर नहीं लगेगी... लेकिन बाकी यादव लोग क्या करेंगे ? क्या वो श्री कृष्ण की महान विरासत को आगे नहीं बढ़ाएंगे ?
-याद रखना मेरे यादव भाइयों जब जिहाद का कुठाराघात होगा तो घाव तुम पर भी जरूर लगेगा.. इस यादव परिवार ने सिर्फ और सिर्फ जो भी किया अपने निजी परिवार के लिए ही किया है.... आप से अनुरोध है कि सभी यादव बंधु अब यूपी को बंगाल बनने से बचाने के लिए बीजेपी को वोट करें... बंगाल में 25 पर्सेंट मुसलमान हैं और यूपी में 20 पर्सेंट.... ये 5 पर्सेंट का फासला खत्म हों.... और यूपी के जिहादी बंगाल की तरह उग्र हों इससे पहले जाग जाओ मेरे यादव भाइयों....
भूलना मत...
इतिहास हर घटना को याद रखता है
अपने शरीर के अंदर बह रहे खून से पूछोगे तो भगवान श्री कृष्ण की आवाज जरूर सुनाई देगी... कि हे यादव श्रेष्ठ... धर्म के लिए उठो ! हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए धर्म ध्वज उठाओ !
प्लीज शेयर इन ऑल ग्रुप्स
No comments:
Post a Comment