*श्री दुर्गयाना तीर्थ, अमृतसर 🛕*
सनातन संस्कृति के वाहकों की पवित्र भूमि अमृतसर में स्थित है आदिशक्ति जगदंबा का मंदिर, जो श्री दुर्गयाना तीर्थ के नाम से विश्वविख्यात है.
इस मंदिर की मुख्य इष्ट देवी मां दुर्गा हैं, जिनकी उपासना यहां की जाती है. यह मंदिर एक विशाल जल कुंड के मध्य में स्थित है, जो इसके आकर्षण का एक प्रमुख कारण भी है.
इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था. तत्पश्चात वर्ष 1921 में सिख गुरु रामदास जी के वंशज हरसाई मल कपूर द्वारा इसका जीर्णोद्धार करवाया गया.
मंदिर के वर्तमान स्वरूप की स्थापत्यकला हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) से मेल खाती है. इस मंदिर के जीर्णोद्धार के समय इसकी आधारशिला पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने रखी थी.
*मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩*
No comments:
Post a Comment