Followers

Saturday, June 29, 2024

भाजपा को अब मंजू वर्मा जैसे तेज तर्रार प्रवक्ताओं की जरुरत है

 भाजपा को अब मंजू वर्मा जैसे तेज तर्रार प्रवक्ताओं की जरुरत है, जैसे कि कांग्रेस के गालिबाज प्रवक्ता सुप्रिया श्रिनेत और रागिणी नाएक जैसों ने विपक्षी भाजपा के प्रवक्ताओं को मां-बहन की गाली दे कर उनकी बोलती बंद कर देते हैं, वैसा कर सके. 


मंजू वर्मा ने एक डिबेट में, कांशीराम जी से थप्पड़ खाने वाला दलाल पत्रकार आशुतोष को पलटवार करते हुए कहा मोदी जी भी तीसरी बार प्रधान मंत्री जनता के आशीर्वाद से बने हैं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जयराम रमेश या आप जैसे कांग्रेस के #चरणचुंबक के कारण नहीं बने हैं. 


इस डिबेट में आशुतोष ने कहा था कि-राहुल गांधी अपने दम पर विपक्ष के नेता बने हैं, न की भाजपा की मेहरबानी से ....




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...