यह प्रसन्न चित दिखने वाला व्यक्ति दुनिया के सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा की अध्यक्ष है. और इन्होंने बंगाल में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर रिपोर्ट मंगवाया था, देखिए उस रिपोर्ट को अनावरण करके कितना प्रसन्न दिख रहे हैं !? क्या इन्हें पता भी है कि वहां पर हो रहे नृशंसता पर इनका क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए !? और दूसरी बात, इस रिपोर्ट का आप करोगे क्या !? 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान में भी तो कमिटी भेजी थी, उसकी रिपोर्ट का क्या किया आप लोगों ने !?
शर्म नहीं आ रही है आप लोगों को, बंगाल में भाजपा के वोटर और सपोर्टर मारे जा रहे हैं और आप रिपोर्ट पर रिपोर्ट मंगवा रहे हो बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद में वहां क्या हालत हुई थी आपको पता नहीं है क्या उसे समय वाली रिपोर्ट का भी अभी पता नहीं है क्या हुआ अब आपने फिर रिपोर्ट मंगवा ली है
बंगाल में ईडी और सीबीआई पर हमले हो चुके हैं उसके बाद भी आप रिपोर्ट मंगवा रहे हो
यदि कांग्रेस शासन में होती और यह हालात होते तो दुख नहीं था क्योंकि उनका तो काम ही है लेकिन भाजपा से यह बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि अपने कार्यकर्ताओं की मौत को वह देखते रहे और खुद सत्ता प्राप्त करके केंद्र में मजे से रहे, हालांकि लोगों ने आपको दंड दिया है अभी भी संभल जाइए बंगाल को संभालिए
वरना इस रिपोर्ट की बत्ती बनाकर पिछवाड़े में रख लेना
यदि कश्मीर से हिंदुओं की खराब हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है तो मोदी जी और नडा जी बंगाल के लिए आप जिम्मेदार होंगे और इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा
No comments:
Post a Comment