इस सूची को देखकर आपको समझ आ जायेगा कि अमेरिका सदियों से सुपर पॉवर क्यों है। क्योंकि अमेरिका तकनीकी, ज्ञान और परिश्रम की पहचान करना जानता है। इसलिये उद्योगपतियों के लिए ये देश सपनों का देश रहा है।
भारत में तो सबके मष्तिष्क में यही भरा जाता है कि उद्योगपति इतने धनवान इसलिये हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने तुम्हारा अधिकार मारा है। यहां तक कि जो व्यक्ति आरक्षण का सहारा लेकर पालित-पोषित है, उसको भी लगता है कि उद्योगपतियों ने उसका अधिकार मारा है, वर्ना वो भी बिल गेट्स या एलोन मस्क बन गया होता।
भारत में सर्व संसाधन और प्रतिभा होने के बाद भी पिछड़ापन होने का एकमात्र कारण यहां के अधिकांश लोगों की कुंठित मानसिकता रही है। उनको परिश्रम करके सम्मान पाने से अधिक जन्मजात अधिकार मिल जाने की कुंठित मानसिकता का लोभ बना रहता है।
इसलिये चाहे आरक्षण का लोभ हो या जन्मजात श्रेष्ठता का अहंकार; दोनों ही वृत्तियाँ तुमको परिश्रम से दूर करेंगी अर्थात प्रतिस्पर्धा भरे विश्व में तुमको और तुम्हारी पीढ़ियों को अपाहिज बनाती चली जायेंगी।
No comments:
Post a Comment