कल Jio वालों ने Telecom charges बढ़ाये... तो चमचों ने हल्ला मचा दिया... कि अम्बानी लूट रहा है... अम्बानी के बेटे की शादी का सारा खर्च हम से वसूला जा रहा है.
Market में मोनोपोली बना दिया रे... Jio लूट रहा है.... Blah Blah
आज एयरटेल ने दाम बढ़ा दिए.. कुछ ही घंटो में वोडाफोन वाले भी बढ़ा देंगे.
अब कोई इनसे पूछे.. कि एयरटेल वाले मित्तल क्या अपनी जिज्जी के बियाह के खर्च की वसूली कर रहे हैं, या VI के बिरला अपनी फूफी के कन्यादान का शगुन लेंगे आपसे??
दिसंबर 2021 में आखिरी बार Telecom सर्विसेज के दाम बढ़े थे.. उसके बाद आज बढ़ रहे हैं. इन सभी कंपनियों ने 4G और 5G Infra और लाइसेंस पर कई हजारों करोड़ खर्च किये हैं.... उसे कहीं से तो recover करेंगे ना..... अब हर कोई BSNL MTNL तो होता नहीं.. जिसका कर्जा सरकार उतार देगी Taxpayers के पैसों से.
ऐसा ही होता है क्योंकि कम्पनियों के अरबो लगते हैं कोई नई चीज देश को देने के लिए। वो अलग बात है कि जनता इसकी आदि नही क्योंकि उसके लिए महंगाई बढ़ना या दाम बढ़ना पाप समान है, बस सब ऐसे ही मिलता रहे या हो सके तो सैलरी बढ़ती रहे और दाम पीछे जाते हुए 1947 के समय के हो जाएं।
वैसे भी आज भी जो charges हैं, वह 2014 के level से कम ही हैं.. उस ज़माने में 1 GB data और आज के charges से compare कर लीजिये.. पता लग जायेगा.
सीधी सी बात है. Private कंपनी का एक ही उद्देश्य होता है.. पैसा कमाना... तभी वो exist कर पाएगी.. वरना बंद हो जायेगी.
No comments:
Post a Comment