Followers

Wednesday, June 19, 2024

कमजोर दिल वाले न देखें।

 कमजोर दिल वाले न देखें।


मुस्लिम इलाके में भीड़ के बीच हिंदू नौजवान बच्चे का कत्ल कर दिया।
मात्र गाड़ी भिड़ने की वजह से।
या अन्य कोई बड़ी से बड़ी वजह भी अगर हो तो हिंदू ऐसा नहीं कर सकते।
समय रहते जाग जाओ एक हो जाओ नही तो मुर्गों वाला हाल सभी का होगा।
ना पैसा काम आएगा न पद।
भीड़ कुछ नही देखती।

आने वाले मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ में ज्यादा से ज्यादा आइए।

पाठ के बाद विशेष चर्चा।धर्म रक्षा,और परिवार की सुरक्षा को लेकर ही होगी।

कौन कौन अपने क्षेत्र में चालीसा पाठ शुरू करने वाले वे।
हमे मैसेज कीजिए ,चालीस पाठ की तैयारी और चालीसा पाठ के बाद ।
क्या जानकारी दी जायेगी।
वह लीजिए ।
अभी तक सुंदर काण्ड,चालीसा पाठ सभी सदियों से हो रहें।

लेकिन होता क्या है आओ, गाओ प्रसाद लो और जाओ।

लेकिन हम चाहते हैं।घर घर से निमंत्रण देकर बुलाओ,फिर गाओ,फिर विशेष सत्र में चर्चा होगी।फिर प्रसाद लो और जाओ।

इस काम को हम सब मिलकर कर रहे है।
अलग अलग विना मिले करने की मत सोचना ।
क्यों की सकती एकता में है।
हम यह कार्य पैसा कमाने ,नाम कमाने या,राजनीति करने नही कर रहे।
इसलिए मिलकर रहें।
कौन कौन अगले मंगलवार चालीसा पाठ अपने अपने क्षेत्रों में करवाना चाहते हैं।

बताएं ।
मात्र जय श्री राम बोलने से काम नहीं चलेगा 🙏🙏

No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...