सुना है कि मेलोनी ने ऑगस्टा वेस्टलैंड का सारा जजमेंट जो इटली की कोर्ट में चला था 2013 में और जिसमें उधर बिचौलियों को सजा हुई थी उसे मोदी को सौंप दिया है।
अब तक क्रिस्चन मिशेल की डायरी ही हाथ लगी थी और उसे दुबई से उठाकर भारत लाया गया था जिसमें "AP" और "Fam" जैसे नाम थे लेकिन इसके अलावा मिशेल बाकी बताने से आनाकानी कर रहा था।
अब खबर है कि वो जजमेंट की डिटेल जो इटली के कोर्ट में उधर के बिचौलियों को सजा देते वक्त लिखी थी उसे मेलोनी सरकार ने मोदी सरकार को सौंपा है तो कौन था ये "AP" और कौन है "Fam" इसका काला चिट्ठा खुल सकता है और ऑगस्टा वेस्टलैंड केस के सारे बिचौलिए और कमीशनबाजों से पर्दा उठ सकता है।
और अगर ऐसा है तो जिन लोगों ने इटली में अपने प्रभाव के चलते उस जजमेंट को पब्लिक नही होने दिया था वो सब बड़ी मुसीबत में पड़ने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment