Followers

Friday, June 21, 2024

यह तो बिल्कुल झूठी निकली

 यह तो बिल्कुल झूठी निकली 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह अपने वीडियो 7 दिन के अंदर-अंदर सोशल मीडिया से हटा लीजिए नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे


देख रहे हो ना देशवासियों यह लोग सत्ता के बिना कैसे तड़प रहे हैं जैसे बिन पानी के मछली


रजत शर्मा जैसा वरिष्ठ पत्रकार चाहे किसी पार्टी की फेवर करें या नहीं करें वह तो अलग बात है लेकिन इतना उम्रदराज है की गाली मुंह से निकल ही नहीं सकता है कभी मैंने उसको किसी के साथ तू तड़ाक करते हुए नहीं सुना है और जिस  वीडियो की यह बात कर रही है वह वीडियो भी मेरे पास पड़ा है मैंने डाला भी था उसमें कहीं से भी कोई गाली नहीं सुनाई दे रही है मैंने ईयरफोन लगाकर भी चेक किया था कहीं कोई गाली नहीं सुनाई दे रही है पता नहीं इन लोगों ने कैसे एक बवडर बनाया कि देखो यह पत्रकार हमारी प्रवक्ता को गाली निकाल रहा है और फिर यह आ गयी रोने धोने विक्टिम कार्ड खेलने महिला होने का फायदा लेने के लिए


लेकिन प्रवक्ता महोदय यह देश देख रहा है डिजिटल युग में भी यदि आप किसी को उल्लू बनाने की कोशिश करोगे तो जनता नहीं बनेगी


यह वीडियो आप जरूर देखना की देखिए किस तरह लाभ लेने की कोशिश की जा रही है किस तरह विक्टिम कार्ड खेला जाता है किस तरह एक महिला के नाम पर खुद को प्रताड़ित दिखाया जाता है



ध्यान रहे रजत शर्मा ने इन चार लोगों पर 100 करोड रुपए मानहानि का कैस  किया है और आप यह तय मान कर चलिए की या तो इनको माफी मांगनी पड़ेगी या फिर सजा भुगतनी पड़ेगी, ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं प्रथम दृष्टता दिल्ली हाई कोर्ट का चुका है बाकी आगे जांच जारी है




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...