Followers

Sunday, June 23, 2024

भारत ने अपना एक सौ टन सोना जो कि यूके की तिजोरियों में रखा हुआ था उसे वापस हिंदुस्तान की रिजर्व बैंक की तिजोरियों में ट्रांसफर कर लिया है।

 भारत ने अपना एक सौ टन सोना जो कि यूके की तिजोरियों में रखा हुआ था उसे वापस हिंदुस्तान की रिजर्व बैंक की तिजोरियों में ट्रांसफर कर लिया है।


इस सोने को यूके की तिजोरीयों में रखने के लिए भारत कई करोड़ रुपए सालाना किराया चुका रहा था। फिर इस तरह से सेफ्टी से रखे हुए सोने को भारत की तिजोरियों में शिफ्ट करने की क्या जरूरत पड़ गई थी ❓


असल में भारत ने अमेरिका द्वारा पूर्व में किए गए कृत्यों को देखते हुए यह सोना भारत में शिफ्ट किया है। क्योंकि जिस तरह से यूक्रेन युद्ध के पश्चात अमेरिका ने रूस पर सैन्कशंस लगाते हुए उसका  यूरोप में पड़ा हुआ सोना और डॉलर्स का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व को फ्रीज कर दिया था कहीं अमेरिका भारत के साथ भी वैसा ना कर दे। 


अब क्योंकि भारत भी ऐसे कई काम कर रहा है और भविष्य में भी करेगा जो कि अमेरिका की आर्थिक और राजनीतिक नीतियों के विरुद्ध होंगे जिसके कारण अमेरिका को भारत द्वारा किए गए यह कार्य पसंद नहीं आएंगे। ऐसे में अगर अमेरिका ने भारत के विदेश में पड़े गोल्ड और फॉरेक्स रिजर्व के ऊपर प्रतिबंध लगा दिए तो भारत एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकता है। जिसको देखते हुए मोदी जी ने भारत से बाहर पड़े सोने के भंडारों को अपने देश में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है बिना इस बात की चिंता किए हुए कि 4 जून को कहीं विपक्ष की सरकार न बन जाए। 


मोदी जी द्वारा इस तरह भविष्य में आ सकने वाली कठिनाइयों को देखते हुए उठाया गया यह कदम मोदी जी द्वारा भविष्य में अमेरिका के खिलाफ ले जा सकने वाली सख्त नीतियों का आभास दे रहा है।


दोस्तों क्या आप बता सकते हो कि मोदी जी अपने तीसरे टर्म में अमेरिका के खिलाफ कौन-कौन से कदम ले सकते हैं ❓



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...