Followers

Sunday, June 23, 2024

Ram

 अब तो चुनाव खत्म हो गया है अब मैं ईमानदारी से बता रहा हूं राहुल गांधी ने शुरू में बहुत बढ़िया तरीके से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की


 लेकिन फिर जब वह नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किये उनको अपशब्द बोलना शुरू किया वहां से उनकी गाड़ी पटरी से उतरती चली गई


 अगर कांग्रेस और INDI गठबंधन के नेता सिर्फ मोदी सरकार की कमियों को ही जनता में उछलते उनकी बात करते तो मेरा मानना है INDI गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी


 लेकिन यह नरेंद्र मोदी पर निजी हमले में आ गए 


फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में ना जाकर इन्होंने अपनी ताबूत में अंतिम कील ठोक दी और मैं आपको अंदर की बात बता रहा हूं जब राम मंदिर ट्रस्ट ने गांधी परिवार को निमंत्रण दिया था तब बीजेपी के कई बड़े नेता डर सहम  गए थे यदि गांधी परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आया तो कांग्रेस अकेले कम से कम 200 सीट जीत सकती है और बीजेपी के बड़े नेता ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि हे ईश्वर कांग्रेस के नेताओं को ऐसी दुर्बुद्धि दे दो कि यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर दे


 और ठीक यही हुआ और उसके बाद कांग्रेस ने अपने पैरों पर ऐसी कुल्हाड़ी मारी की आम जनमानस जो 500 साल से भव्य राम मंदिर का इंतजार कर रहा था हिंदू जो सैकड़ो पीढ़ियों से राम मंदिर का इंतजार कर रहा था उनकी नजरों में यह हिंदू द्रोही बन गए


ऊपर से लेकर नीचे तक कितने कांग्रेस के नेता है  याद कीजिए जो कांग्रेसी छोड़ गए राम मंदिर के मुद्दे पर आम जनता तो फिर साथ होनी ही कैसे थी




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...