Followers

Saturday, June 29, 2024

आज अरविंद केजरीवाल की हिरासत की फोटो डालकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेसियों और आपियो

 आज अरविंद केजरीवाल की हिरासत की फोटो डालकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेसियों और आपियो 


 यह तस्वीर तुम लोग क्यों भूल जाते हो ?


 गुजरात के गृह मंत्री अमित शाह को इस तरह सीबीआई ने फर्जी मामले में इस तरह से गिरफ्तार किया था 


अमित शाह जी ने तुरंत मर्यादा का पालन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था


 केजरीवाल इतना नीच है शराब घोटाले में लिप्त होने के बावजूद उसने इस्तीफा नहीं दिया है 


बाद में जब जांच हुई तब पता चला कि कांग्रेस ने अपने इकोसिस्टम तीस्ता जावेद सेतलवाड़ जस्टिस आफताब आलम इत्यादि के द्वारा नरेंद्र मोदी को गुजरात में ही रोकने के लिए यह पूरी साजिश रची थी  और तबका मीडिया भी कांग्रेस का पूरा साथ दे रही थी 


और इस साजिश को अंजाम देने के लिए कांग्रेस ने 12 बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों और 40 से ज्यादा डिप्टी एसपी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और दूसरे तमाम पुलिस कर्मियों को फर्जी मामलों में 11 सालों तक जेल में बंद कर दिया था




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...