कर्नाटक में कांग्रेस ने Freebies की लॉलीपॉप दिखा कर सरकार तो बना ली, लेकिन अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह सब दें कैसे.
कांग्रेस ने 5 चुनावी गारंटी दी थी... जिनके लिए budget में 52,000 करोड़ का प्रावधान भी किया था.
कर्नाटक का इस साल का budget था 3,71,383 करोड़ का.... और इसमें से 52,000 करोड़ तो Freebies के हैं.. मतलब लगभग 15%.. जो एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है.
प्रावधान करने भर से काम नहीं होता... उसके लिए Revenue भी generate करना होगा..... प्रावधान तो आप 10 ट्रिलियन डॉलर का कर दीजिये... घोषणा कर दीजिये... लेकिन वो देंगे तो तभी ना जब आपकी जेब में होगा?? और जेब में तब आएगा जब आप कहीं से कमाएंगे... Revenue कहीं से आएगा.
अब सरकार इस मामले में फंस गई है... क्यूंकि उसने अमूमन हर कदम उठा लिया है, जिससे revenue generate होता है... सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 3 रूपए बढ़ा दिए हैं... बिजली पानी महंगा कर दिया है... हाउस tax बढ़ा दिया है.. दूध के दाम बढ़ा दिए हैं... Land revenue बढ़ाने के लिए वहाँ चार्ज बढ़ा दिए हैं.
पिछले साल शराब पर 20% extra ड्यूटी लगाई थी... उससे फायदा नहीं मिला, तो अगले महीने से शराब सस्ती करने वाले हैं, ताकि ज्यादा लोग पिएं और ज्यादा revenue आये.
लेकिन यह सब करके भी बात नहीं बन रही है.
अब कर्नाटक सरकार ने Boston Consulting Group को बुलाया है... ताकि वह उन्हें Revenue बढ़ाने के तरीके बताये.... इस काम के लिए BCG को पूरे 9.5 करोड़ मिलेंगे.
अब BCG क्या बताएगी, वो हम बता देते हैं.. मुफ्त में.
Mining पर तक बढ़ेगा.... राज्य सरकार द्वारा दी गई सर्विसेज महंगी होंगी... Asset Monetization किया जाने को बोला जायेगा.... जो कि ठीक भी है... लेकिन कांग्रेस वालों के हिसाब से Asset Monetization करना मतलब वो चीज बेच देना होता है.
ऐसे में सरकार कैसे बढ़ाएगी revenue??
ऐसे में सरकार दूसरी जगह लगाए जाने वाले पैसे को Freebies के लिए divert करेगी.
यह पैसा Education का हो सकता है... Healthcare का हो सकता है... Security का हो सकता है.. Infra Development का हो सकता है... या फिर Industries के development का भी हो सकता है.
आपको महीने के हजार 500 रूपए मिल जाएंगे.. लेकिन उसके बदले में क्या क्या खोना पड़ सकता है... यह सोच लीजिये.
Freebies की राजनीति अंत में जनता को ही बर्बाद करती है... और इसके ढेरों उदाहरण हैं.
No comments:
Post a Comment