महाराज
आमिर ख़ान का बेटा जुनैद यशराज फिल्म्स की महाराज से डेब्यू कर रहा है और कंटेंट ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। आज ट्रेलर आया है और बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस पीरियड कंटेंट की आड़ सनातन के खिलाफ प्रॉपगैंडा परोस रहा है।
जयदीप अहलावत के किरदार महाराज को यौन शोषण करते हुए दिखाया गया है ठीक वैसे जैसे साउथ की श्याम सिंघा रॉय में था।
इन्हें हमेशा ग्रे शेड्स बाबा, संत ही दिखते है कोई पॉजिटिव नज़र नहीं आता है। आएगा भी तो फिल्म क्यों बनाएँगे।
डिजिटल कंटेंट है सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आता है आ भी जाए तो क्या होगा। इन लोगों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि कंटेंट बनाने से पहले कतई विचारते नहीं है।
बाप ने सत्यमेव जयते में सभी उन मुद्दों को लिया था जो हिंदू में आते है अब बेटे ने भी वैसा ही कंटेंट चुना है। संयोग नहीं प्रयोग है।
आप ट्रेलर देखें। और अपना मत रखें।
No comments:
Post a Comment