Followers

Wednesday, June 26, 2024

टाइम्स_ऑफ_इंडिया अखबार में आज #मुंबई से एक खबर छपी है। #डॉ_राहुल_घुले OBC समाज से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं

 #टाइम्स_ऑफ_इंडिया अखबार में आज #मुंबई से एक खबर छपी है। #डॉ_राहुल_घुले OBC समाज से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को अब आरक्षण की जरूरत नहीं है, इसलिए वो अपना और अपने परिवार का #जाति_प्रमाणपत्र लौटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि कम से कम 15 और डॉक्टर हैं जो ऐसा करना चाहते हैं। ताकि "जरूरतमन्दों तक आरक्षण का लाभ पहुंच सके।"

उनके ग्रुप ने जो मुहिम छेड़ा है उसका नाम है #Leave_reservation, #unite_society'.


इन सभी डॉक्टर का बहुत-बहुत साधुवाद और इसी तरह से यदि जो सक्षम हो गए हैं वह अपना-अपना आरक्षण छोड़ दे तो उनके ही कैटेगरी में जो पीछे रह गए हैं वह भी आगे आ सकते हैं


लेकिन नहीं छोड़ेगा मेरा एक जान पहचान वाला है उसका दादाजी सरकारी टीचर था फिर उसका बाप सरकारी टीचर लगा वह खुद सरकारी नौकरी है और उसकी बेटी भी सरकारी है एक दिन मैंने उसको यूं ही मजाक मजाक में कह दी थी कि तुम्हारी चार पीढ़ी सरकारी नौकरी में है तो तुम अपना आरक्षण छोड़ दो और अपने ही समाज के जो लोग पीछे रह गए हैं उनको दे दो भाई साहब मैं बड़ी मुश्किल से पिछा छुड़ाया लड़ाई करने को तैयार हो गया बोलो तुमने मेरा आरक्षण छिनने की बात कैसे कही मैंने उसको समझाया कि मैं तुम्हारा आरक्षण छीनने की बात नहीं कर रहा हूं और अगर कह भी रहा हूं तो किसके लिए कह रहा हूं तुम्हारे ही समाज का व्यक्ति जिसका नाम दादा ना बाप ना वह खुद ना उसके बच्चे आज तक सरकारी नौकरी का लाभ ले पाए हैं उनके लिए कह रहा हूं

बताइए लोगों के मानसिकता कैसी हो गई है


अब तो अपने-अपने समाज के उन लोगों को आवाज उठानी चाहिए जो आरक्षण का लाभ ले रहे हैं और उनको यह आवाज उठानी चाहिए कि जो व्यक्ति एक बार दो बार तीन बार आरक्षण का लाभ ले चुके हैं उनको चाहे अस्थाई तौर से एक बार आरक्षण से बाहर किया जाए ताकि जो उनके समाज के पीछे व्यक्ति रह गए हैं उनका लाभ मिल सके नहीं तो जो एक बार आगे चले गए हैं वह पीछे वालों का नंबर कभी नहीं आने देंगे


यानी जिसका जितना प्रतिशत आरक्षण है वह रहना चाहिए लेकिन जिनको बार-बार लाभ मिल गया है उनको एक बार बाहर करके जो पीछे रह गए हैं उनको देना चाहिए



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...