बड़े दुख की बात है कि आज कांग्रेस वाले प्रेस कांफ्रेंस करके कह रहे हैं कि जब योजना एक करोड़ की थी तो 1 करोङ 67 लाख रुपए क्यों दे रहे हो
यह व्यक्ति अगर भारतीय सेना में था तो यह बड़े दुख की बात है. इसके जैसा व्यक्ति सेना में था यह हम सब भारतवासियों के लिए बड़ी शर्म वाली बात है
कल तक कांग्रेस छाती कूट रही थी कि पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय सिंह को ₹1 नहीं मिला.
जब सेना ने सबूत दिखा दिए और जब खुद शहीद के पिता ने यह स्वीकार किया कि हां उसे एक करोड़ रुपए मिल चुके हैं और सेना का यह भी बयान आया कि 67 लाख रुपए हम और देने वाले हैं क्योंकि यह अग्नि वीर ड्यूटी पर शहीद हुआ है.
तो कांग्रेस अब सवाल कर रही है कि आपने तो सिर्फ एक करोड़ रुपए देने को कहा है तो आप एक करोड़ 67 लाख रुपए क्यों दे रहे हैं.
इन नीचों को इस बात से क्या तकलीफ है जब सेना ज्यादा पैसे दे रही है?
वैसे मैं नीचों को बता दूं की सेना ने अपनी अग्निवीर योजना में यह संशोधन किया है यदि कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसे अब एक करोड़ के बजाय 1 करोड़ 67 लाख रुपए मिलेंगे.
लेकिन तेरे बाप के जेब से जा रहा है क्या अगर किसी शहीद को ज्यादा दिए जा रहे हैं तो तुझे क्या तकलीफ है
और यह बात तुम जाकर अपने मालिक को क्यों नहीं रहते हो वह तो झूठ बोल रहा है कि उसको कुछ नहीं दिया और तुम कह रहे हो कि एक करोड़ दे दिए हैं लेकिन सङसढ लाख क्यों दे रहे हैं अरे कितने नीचे गिरोगे तुम और लगता है उन्होंने अब बचाव करने के लिए सेना के किसी पूर्व सैनिक को भेजा है ताकि लोगों कुछ उसकी इज्जत करती रहे लेकिन महोदय ऐसी घटिया राजनीति करोगे तो लोग तुम्हारी इज्जत नहीं कपड़े फाड़ लेंगे अगर रिटायर्ड फौजी हो तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यह तुम्हारे को हक नहीं है कि अगर किसी अग्नि वीर को पैसे ज्यादा दिए जा रहे हैं तो तुम उसको कम करने का बोलोगे हमारा पैसा है सरकार दे रही है तेरे क्या लगता है तुझे क्यों तकलीफ है यह बता ना
और हां यदि आप भूतपूर्व सैनिक हो तो आपका पूरा सम्मान है लेकिन कांग्रेस का निशान लेकर बैठे हो तो तुम्हारी भी उतनी इज्जत करेंगे जितनी कांग्रेस वालों की करते हैं, और राजनीतिक करनी है तो यह सेना की ड्रेस पहनकर मत आया या कर
No comments:
Post a Comment