Followers

Wednesday, July 3, 2024

भद्रकाली- अब (जामा मस्जिद

 भद्रकाली- अब (जामा मस्जिद)


ये कहानी कर्णावती शहर से जुड़ी है जिसे आज अहमदाबाद के नाम से जाना जाता है। गुजरात का ये गौरवशाली नगर अलग-अलग युग में अलग-अलग नामों से जाना जाता रहा। कभी भद्रा, कभी कर्णावती, कभी राजनगर तो कभी असावल। 


9वीं से 14वीं शताब्दी तक इस क्षेत्र में मालवा-राजस्थान के शूरवीर परमार राजाओं का राज था। 14वीं शताब्दी के बाद मुसलिम अक्रांताओं के आक्रमण का दौर शुरू हुआ। इस दौरान कर्णावती के विराट भद्रकाली माता के मंदिर के शिखर को तोड़ दिया गया और वहां हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई और जबरन नमाज पढ़ी जाने लगी। 


अहमदाबाद में अभी जिसे जामा मस्जिद कहते है, उसे अहमद शाह प्रथम ने 1414 में भद्रकाली मन्दिर को कन्वर्ट कर के  बनवाया था। इस कथित मस्जिद के ज्यादातर खंभे हिन्दू मंदिरों के स्टाइल में  बने हैं। इसके कई खंभों पर कमल के फूल, हाथी, कुंडलित नाग, नर्तकियों, घंटियों आदि की नक्काशी की गई है, जो अक्सर हिंदू मंदिरों में नजर आते हैं।




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...