Followers

Monday, July 1, 2024

2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता

 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता 


महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और राजीव शुक्ला बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष थे 


 मनमोहन सिंह जो देश के प्रधानमंत्री थे उनके बजाय  सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाया गया 


तब किसी भी पत्रकार ने यह सवाल नहीं उठाया कि आखिर सोनिया गांधी है कौन जो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फोटो शूट करवा रही हैं


सोचिए  कांग्रेस ने भारत में कितनी तानाशाही दिखाई है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कितना लज्जित किया है




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...