आज से पूरे भारतवर्ष में 3 नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे. यह कानून ब्रिटिश काल के आपराधिक कानूनों की जगह लेने जा रही है.
आप लोगों को याद होगा कि, मैंने पहले भी इन कानूनों को लेकर एक विस्तृत पोस्ट किया था. पिछली 2.0 की मोदी सरकार ने इन तीनों कानूनों को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करा लिया था. अब इसे Emolument किया जाएगा.
इस कानून के तहत देश विरोधी गतिविधियों में शामिल गद्दारों के खिलाफ, बेहद सख्त प्रावधान किया गया हैं. इस नए कानूनों के अनुसार, ''न्यायाधीश को सात दिनों में और अधिकतम 120 दिनों में ही सुनवाई करनी होगी. फर्जी पहचानपत्र का इस्तेमाल करके महिलाओं को फंसाना, इस नए आपराधिक कानूनों के तहत बहुत बड़ा अपराध है.
यह वास्तव में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगा, क्यों कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था और उसी दौर के कानूनों को यानी अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए कानून भारतीय दंड संहिता का पालन कर रहा है. यह हमारे लिए शर्म की बात है. सही मायने में अब हम स्वतंत्र होंगे और इस मोदी युग में रचा जाएगा इतिहास...

No comments:
Post a Comment